India News (इंडिया न्यूज), Ramesh Sippy Birthday: बॉलीवुड में कई सारी ऐसी फिल्में आई है जिन्हें आप क्लट सिनेमा के तौर पर देखते हैं। इनमें से एक हैं ‘शोले’ जिसमे अमिताभ बच्चन-जया भादुरी, धर्मेंद्र-हेमा मालिनी स्टारर ये फिल्म जब सिनेमाघरों में आई तो हर तरफ हाहाकार मच गया था। इस फिल्म के गाने से लेकर इसकी कहानी तक को लोगों को इतना पसंद आया था कि वह आज भी लोगों को याद करते हैं। शोले को कुछ ऐसे भी सीन्स हैं जिन पर पर तो लोग आज भी मर मिटने को तैयार रहते हैं। आज भी इसके डायलॉग लोगों की जुबान पर रहते होते हैं। फिल्म के निर्देशक थे, रमेश सिप्पी जिनकी खुद की जिंदगी किसी भी फिल्मी कहानी से कम नहीं है। तो चलिए आज उनके जन्मदिन के मौके पर जानते हैं कि आखिर कैसी रही उनकी फिल्मी सफर और लव स्टोरी।
बता दें कि, शोले फिल्म का आइडिया जब रमेश के पास आया तो उनके पास पैसे नहीं थे यानि की बजट में काफी दिक्कत था और इसी के वजह से वह अपने पिता जीपी सिप्पी के पास गए और उन्हें यह कहानी सुनाई औऱ साथ ही फिल्म को बनाने की अपनी इच्छा भी जाहिर की फिर क्या था। जीपी सिप्पी फिल्म की पटकथा पढ़ने के बाद ही फौरन अपने बेटे की मदद करने के लिये तैयार हो गये। इसके बाद पिता की मदद के बाद पूरे तीन करोड़ रुपये की रुपये में फिल्म बनकर तैयार हो गई।
यह बात शायद ही आप जानते होंगे कि प्यार की कहानी लिखने वाले रमेश को खुद किरण जुनेजा जो कि टीवी इंडस्ट्री की जानी-मानी अभिनेत्री हैं, उनसे प्यार हो गया था। किरण की बात करें तो वह ‘महाभारत’ में ‘गंगा’ बनकर लोकप्रियता हासिल की तो वहीं रमेश सिप्पी ‘शोले’ जैसी ब्लॉकबस्टर देकर बॉलीवुड में काफी छा गए थे। ऐसे में फिल्मी पार्टी के दौरान वह दोनों पहली बार मिले और फिर यही से उनके प्यार की शुरुआत हो गई।
वहीं बता दें कि, उस समय किरण सिंगल थीं तो वहीं दूसरी ओर रमेश एक शादीशुदा जिंदगी में थे और यह बात कहते हैं ना कि प्यार ना उम्र देखता है ना ही धर्म और रमेश के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ। पहले से शादीशुदा रमशे एक्ट्रेस किरण से 23 साल के बड़े थे, लेकिन इन सबके बाद भी वह किरण की तरफ चल पड़े और पूरे चार साल तक एक-दूसरे को डेट किया। इसके बाद दोनों ने साल1986 में शादी कर ली।
Also Read:
India News (इंडिया न्यूज), UP Weather: उत्तर प्रदेश में ठंड ने अपना डेरा जमा लिया…
India News (इंडिया न्यूज),Uttarakhand Weather News: उत्तराखंड में मौसम शुष्क बना हुआ है, लेकिन पहाड़ों और…
Tamil Nadu News: कभी-कभी सिर्फ एक गलती पूरे परिवार में तबाही मचा देती है। ऐसा…
India News (इंडिया न्यूज), DAP Fertilizer: मध्य प्रदेश के राजगढ़ में सोमवार को बंटने वाली…
7 Days Quick Weight Lose Tips: यह वर्कआउट प्लान आपको फिट और स्वस्थ रखने में मदद…
कानून मंत्रालय ने कहा, जेसीओपी द्वारा की गई सिफारिशों की तर्ज पर एक मसौदा विधेयक…