Ranbir Alia Wedding
इंडिया न्यूज़, मुंबई। करण जौहर (Karan Johar) आलिया भट्ट (Alia Bhatt) को अपनी बेटी मानते हैं. यहां कि जब उन्होंने सोशल मीडिया पर आलिया और रणबीर को शादी की बधाई दी तो रणबीर को अपना दामाद तक बता दिया। इस रॉयल वेडिंग के बाद करण जौहर ने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए करण जौहर (Karan Johar) ने कुछ ऐसा लिख दिया कि तस्वीरों से ज्यादा फैंस को उनका कैप्शन मजेदार लग रहा है। देखिए करण जौहर के डिफरेंट आउटफिट की तस्वीरें और जानिए कैप्शन में क्या लिखा।
करण जौहर आलिया भट्ट और रणबीर कपूर के हर फंक्शन में शरीक हुए। हल्दी सेरेमनी में कहर जौहर ने मनीष मल्होत्रा का डिजाइनर पीले रंग का कुर्ता और पायजामा पहना। हल्दी सेरेमनी वाले लुक की करण जौहर ने सोशल मीडिया पर कई तस्वीरें शेयर की हैं।
पीले कुर्ते के साथ करण जौहर ब्लैक कलर का गॉगल्स लगाए हुए दिखे। आलिया और रणबीर की शादी में करण जौहर पिंक कलर का कुर्ता और पायजामा पहने नजर आए। इसके साथ करण लाइट ब्राउन कलर के गॉगल्स लगाए हुए थे। इन तस्वीरों को करण जौहर ने इंस्टाग्राम के आधिकारिक अकाउंट पर शेयर किया है।
इन तस्वीरों को शेयर करते हुए करण जौहर ने कैप्शन में लिखा- ‘शादी तैयार…दिल में बहुत सारा प्यार। ढल गई जवानी लेकिन मिड लाइफ क्राइसिस है तो पहना लिया मनीष मल्होत्रा की शेरवानी। चांद जैसी आलिया और राजा हमारा आरके. रब ने बना दी जोड़ी वो भी सज धज के!’
Also Read: कुमार शानू ने संगीत में शिरकत की Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 15th April 2022 Written Update
Also Read: शादी से पहले आलिया के आगे रणबीर ने टेके घुटने, फैंस ने बताया ‘जोरू का गुलाम’
Also Read: कभी सलवार-सूट में नजर आने वाली सपना चौधरी, अब हो चुकी हैं एकदम बोल्ड
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube