मनोरंजन

रणबीर और श्रद्धा की ‘तू झूठी मैं मक्‍कार’ की बदली गई रिलीज़ डेट, इस वजह से मेकर्स ने लिया फैसला

इंडिया न्यूज़: (Tu Jhoothi Main Makkaar Release Date Change) बॉलीवुड के फेमस एक्टर रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) की फिल्म ‘तू झूठी मैं मक्‍कार’ (Tu Jhoothi Main Makkaar) इन दिनों चर्चा में बनी हुई है। इन दिनों दोनों स्टार अपनी अपकमिंग फिल्म के प्रमोशन में जुटे हुए हैं। आए दिन रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर के फिल्म प्रमोशन के वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं। बता दें कि इसी बीच फिल्म ‘तू झूठी मैं मक्‍कार’ की रिलीज़ डेट को लेकर एक अपडेट सामने आया है। मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि फिल्म ‘तू झूठी मैं मक्‍कार’ की रिलीज़ डेट बदल दी गई है।

  • ‘तू झूठी मैं मक्‍कार’ की बदली गई रिलीज़ डेट
  • होली की वजह से बदली गई डेट
  • रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर पहली बार स्क्रीन स्पेस करेंगे शेयर

 

इस वजह से फिल्म की रिलीज़ डेट बदलने की प्लानिंग

आपको बता दें कि रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर की फिल्म ‘तू झूठी मैं मक्‍कार’ को लेकर बताया जा रहा है कि इस फिल्म की रिलीज़ डेट में बदलाव किया गया है। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मेकर्स इस फिल्म को 8 मार्च की जगह 7 मार्च को रिलीज़ करने की प्लानिंग कर रहें हैं। ऐसा होली के त्योहार के चलते किया जा रहा है।

मेकर्स चाहते हैं कि होली की 7 मार्च की छुट्टी का फायदा फिल्म को मिले। इसलिए फिल्म को 8 मार्च की बजाय 7 मार्च को रिलीज करने की प्लानिंग कर रहे हैं। हालांकि, इस फिल्म के मेकर्स की तरफ से ऐसी कोई रिलीज के बदलाव को लेकर कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है।

रणबीर और श्रद्धा की पहली बार दिखेगी जोड़ी

इस फिल्म के बारे में बात करें तो लव रंजन के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘तू झूठी मैं मक्कार’ में रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर पहली बार स्क्रीन स्पेस शेयर करने वाले हैं। इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज़ किया जा चुका है और इसके कुछ गाने भी आउट हो चुके हैं। इस फिल्म के गाने और ट्रेलर को ठीक रिस्पॉन्स मिला है।

Nishika Shrivastava

Recent Posts