India News (इंडिया न्यूज़), Ranbir Kapoor Favorite Memory With Raha: बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की जोड़ी बी टाउन की हिट जोड़ियों में से एक है। ‘एनिमल’ (Animal) एक्टर इन दिनों अपनी फैमिली के साथ ज्यादा से ज्यादा वक्त गुजार रहें हैं। बता दें कि 25 दिसंबर साल 2023 को रणबीर और आलिया भट्ट ने अपनी बेटी राहा कपूर (Raha Kapoor) का चेहरा मीडिया में रिवील किया था। इससे पहले भी एक्टर अपनी लाडली के बारे में कई इंटरव्यूज में बाते करते नजर आ चुके हैं। इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ है।
आपको बता दें कि एक्टर रणबीर कपूर ने अपनी बेटी राहा के साथ अपनी पसंदीदा यादों के बारे में खुलासा किया। हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में रणबीर ने कहा, “उसके साथ आंखें मिलाना, उसका एक दम से मुझे पहचान जाना, मुझे हग करना, किस करना। मुझे नहीं लगता कि इससे बेहतर कोई दूसरा पल है।”
इसके अलावा रणबीर ने बताया कि उनका संडे कैसा बीतता है। उन्होंने कहा, “रविवार राहा के साथ बहुत सारा समय बिताना, खाना खाना, फुटबॉल, गोल्फ या पैडल टेनिस में से कोई एक खेल खेलना और एक फिल्म देखने के साथ दिन खत्म करना।”
रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की बेटी राहा का जन्म 6 नवंबर 2022 में हुआ था। बीते साल इस कपल ने अपनी लाडली का पहला जन्मदिन मनाया था। करीब एक साल तक इस कपल ने अपनी बेटी का चेहरा फैंस को नहीं दिखाया। इसके बाद साल 2023 में क्रिसमस के मौके पर दोनों ने पैपराजी के सामने आकर राहा का चेहरा रिवील किया था।
बता दें कि अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन का न्योता रणबीर कपूर और आलिया भट्ट को भी मिला है। ऐसे में आने वाली 22 जनवरी को रणबीर आलिया के साथ अयोध्या में होने वाले इस खास कार्यक्रम का हिस्सा बनेंगे।
रणबीर कपूर के वर्कफ्रंट की बात करें तो वो इन दिनों निर्देशक नितेश तिवारी की मूवी ‘रामायण’ को लेकर चर्चा में हैं। रणबीर कपूर और साई पल्लवी के साथ ‘रामायण’ को ऑन द फ्लोर किया जा सकता है। इसके अलावा एक्टर ‘ब्रह्मास्त्र 2’ में भी नजर आएंगे।
Read Also:
Rahul Gandhi Visit: कांग्रेस नेता और सांसद राहुल गांधी शनिवार को बिहार दौरे पर पहुंच…
India News (इंडिया न्यूज), UP News: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव समेत सभी विपक्षी…
Bad Cholesterol: हाई कोलेस्ट्रॉल कितना खतरनाक हो सकता है इसका अंदाजा आप इसी बात से…
Supaul Firing News: बिहार के सुपौल जिले में शुक्रवार को पेट्रोल पंप मैनेजर दीप नारायण…
India News (इंडिया न्यूज़),Manoj Tiwari News: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए भारतीय जनता पार्टी…
Mahakumbh 2025: संगम नगरी प्रयागराज में अपनी सास से बिछड़कर बहू फूट-फूटकर रोने लगती है।…