इंडिया न्यूज़: (Ranbir Kapoor’s Fan Video) बॉलीवुड के चार्मिंग एक्टर रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘तू झूठी मैं मक्कार’ (Tu Jhoothi Main Makkar) को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। बता दें कि ये फिल्म मार्च में रिलीज़ होने वाली है। इस फिल्म में रणबीर कपूर के साथ उनकी को-एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) भी साथ नज़र आने वाली हैं। इस फिल्म का दोनो ही जमकर प्रमोशन कर रहें हैं। इस बीच अपने फेवरेट स्टार रणबीर कपूर को सामने देखकर एक फैन बेकाबू हो गया और ऐसी हरकत कर दी कि रणबीर कपूर के सिक्योरिटी गार्ड्स को स्टेज पर आना पड़ा।

  • रणबीर कपूर के फैन ने की हरकत
  • रणबीर-श्रद्धा की दिखेगी सिजलिंग केमिस्ट्री
  • फैन को गले लगाते वीडियो हुआ वायरल

रणबीर के फैन ने स्टेज पर कर दी ये हरकत

आपको बता दें कि रणबीर कपूर फिल्म ‘तू झूठी मैं मक्कार’ का प्रमोशन करने एक कॉलेज फेस्ट में गए थे। फेस्ट में रणबीर कपूर स्टेज पर खड़े होकर परफॉर्म कर रहे थे। उनके चारों तरफ टाइट सिक्योरिटी मौजूद थी, लेकिन अचानक एक फैन साइड से कूदकर सीधे स्टेज के बीच में आ गया और लाइव परफॉर्मेंस के बीच रणबीर को कसकर पकड़ लिया।

ये सब देखकर पास में खड़े सिक्योरिटी गार्ड्स दौड़ पड़े, लेकिन रणबीर ने सबको रोक दिया और उस फैन को गले लगा लिया। रणबीर को ऐसा करते देख फैन इमोशनल हो गया। इस दौरान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो के सामने आते ही फैंस रणबीर की तारीफ करते नहीं थक रहें हैं।

रणबीर-श्रद्धा की दिखेगी सिजलिंग केमिस्ट्री

इस फिल्म ‘तू झूठी मैं मक्कार’ के बारे में बात करें तो रणबीर कपूर के साथ श्रद्धा कपूर रोमांस करती नज़र आने वाली हैं। इनके अलावा फिल्म में डिंपल कपाड़िया, बोनी कपूर और आयशा रजा मिश्रा भी अहम किरदारों में नजर आएंगे। बता दें कि इस फिल्म से स्टैंड अप कॉमेडियन अनुभव सिंह बस्सी भी अपनी फिल्मी पारी शुरू कर रहें हैं। ये फिल्म लव रंजन द्वारा निर्देशित की गई हैं। ये फिल्म 8 मार्च 2023 को होली के मौके पर दुनिया भर में सिनेमाघरों पर रिलीज होगी।