India News (इंडिया न्यूज़), Nitesh Tiwari Ramayana Cast Confirm: बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) इन दिनों अपनी आने वाली नितेश तिवारी की फिल्म ‘रामायण’ (Ramayana) को लेकर लगातार खबरों में बने हुए हैं। इस फिल्म के लिए रणबीर कपूर ने जी-तोड़ मेहनत कर रहें है। नितेश तिवारी (Nitesh Tiwari) की इस माइथोलॉजिकल फिल्म की शूटिंग शुरू हो गयी है। हाल ही में ‘रामायण’ के सेट से तस्वीरें और वीडियो सामने आ चुके हैं, जिसमें कैमरा के साथ फिल्म की क्रू भी दिखाई दी थी। बता दें कि इस फिल्म को लेकर अब तक कई अपडेट सामने आ चुके हैं।
एक तरफ निर्देशक नितेश तिवारी ने ‘रामायण’ की कास्ट को लेकर अब तक चुप्पी साधी हुई है, तो वहीं दूसरी तरफ सुभाष घई (Subhash Ghai)) ने फिल्म की कास्ट को बधाई देने के चक्कर में बड़ी चूक कर दी है। उन्होंने निर्देशक की घोषणा से पहले ही फिल्म की स्टारकास्ट की घोषणा कर दी है।
रणबीर कपूर के अलावा रामायण में दिखेंगे ये सितारें
आपको बता कि एक्टर रणबीर कपूर के अलावा साई पल्लवी से लेकर सनी देओल और यश जैसे सितारे नितेश तिवारी की फिल्म का हिस्सा होंगे। इसे लेकर कई बार रिपोर्ट में दावा किया जा चुका है। अब इसी बीच अनजाने में सुभाष घई से बड़ी चूक हो गई है। दरअसल, बीते दिन निर्देशक सुभाष घई ने रामायण की कास्ट को बधाई देते हुए एक लंब- चौड़ा पोस्ट शेयर किया था। अपने इस पोस्ट में उन्होंने निर्देशक नितेश तिवारी के अलावा रणबीर कपूर के साथ सनी देओल और केजीएफ स्टार यश का भी नाम लिखा। इस बात से ये तो कन्फर्म हो गया कि सनी देओल और कन्नड़ के रॉकिंग स्टार यश भी ‘रामायण’ का हिस्सा है।
सुभाष घई ने Ramayana टीम के लिए किया खास पोस्ट, Ranbir Kapoor की फिल्म को दी शुभकामनाएं – India News
इन तीन अलग-अलग हिस्सों में रिलीज होगी रामायण
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सनी देओल एपिक ड्रामा फिल्म ‘रामायण’ में महाबली हनुमान का किरदार अदा करने वाले हैं, तो वहीं यश का फिल्म में रणबीर कपूर के साथ युद्ध देखने को मिलेगा। यश इस फिल्म में ‘रावण’ के भूमिका अदा करते हुए नजर आ सकते हैं।
बता दें कि रामायण एक नहीं, बल्कि तीन अलग-अलग हिस्सों में रिलीज होगी। इस फिल्म के पहले पार्ट में माता-सीता संग उनका विवाह दिखाया जाएगा, दूसरे पार्ट में उनका वनवास और तीसरे पार्ट में श्री राम और लंकापति रावण का युद्ध दिखाया जाएगा।