India News ( इंडिया न्यूज़ ), Ranbir-Rishi, दिल्ली: संदीप रेड्डी वांगा के डायरेक्शन में फिल्म एनिमल को बॉक्स ऑफिस पर बड़ी सफलता मिली है। फिल्म में कई अच्छी कहानी के साथ शानदार कलाकार भी शामिल थे, जिनमें रणबीर कपूर, बॉबी देओल, रश्मिका मंदाना, अनिल कपूर और तृप्ति डिमरी को लीड किरदार में देखा गया। वहीं फिल्म को देखने वाले दर्शकों को अलग तरह के पहलुओं ने हैरान कर दिया।
वहीं अब दर्शक फिल्म के किरदारों को अलग फिल्मों से भी कम्पेयर कर रहे है। ऐसे में रणबीर की तुलना अग्निपथ में ऋषि कपूर द्वारा निभाए गए रऊफ लाला से की गई है।
बता दें कि फैंस ने एनिमल में कुछ दिलचस्प चीज़ देखी है। वे अजीज को, जो कि रणविजय बलबीर सिंह की नकल है। वहीं इसको अग्निपथ के ऋषि कपूर के रऊफ लाला के साथ कम्पेयर किया गया है। भले ही ये पात्र अलग-अलग फिल्मों से हैं, दोनों पात्र नैतिक रूप से एक ही तरह के काम को दिखा रहे है। इसमें दोनों का स्टाइल, गलत काम करना, खासकर हत्या जैसे चीजों को एक ही तरह से करते हुए देखा गया। इसके साथ लुक में भी बालों, चेहरे पर बालों की हल्की झलक और डराने वाली मुस्कान एक सी ही लगती है।
यह फिल्म एक पिता और पुत्र के बीच संबंधों की को दिखती है। बलबीर, जो अक्सर अपने काम में डूबा रहता है, अनजाने में अपने बेटे को नज़रअंदाज कर देता है, जो उसकी बहुत तारीफ करता है। जैसे-जैसे रणविजय बड़ा होता जाता है, वह अपने पिता का ध्यान आकर्षित करने के प्रयास में विभिन्न हथकंडे अपनाता है, जिससे अनजाने में एक जुनूनी चक्र शुरू हो जाता है।
ये भी पढ़े:
North Korea के तानाशाह Kim Jong Un ने ऐसा धमाका किया है कि दक्षिण कोरिया…
India News (इंडिया न्यूज़) Delhi Election Date 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान…
India News (इंडिया न्यूज),Bharatpur News: भरतपुर में पुलिस द्वारा चेकिंग के लिए स्कॉर्पियो गाड़ी रोकने…
Prediction for Lucky Zodiac Signs in 2025: इस साल ताबड़-तोड़ पैसा कमाएंगी ये 5 राशियां
India News (इंडिया न्यूज़) Prashant Kishor Protest: पटना के गांधी मैदान में बीपीएससी अभ्यर्थियों के…
Woman Finds Surprize Inside Cabinet: आजकल ऑनलाइन शॉपिंग बहुत आम हो चुकी है और लोग…