इंडिया न्यूज़,Bollywood News (Mumbai) :
बॉलीवुड के वर्सेटाइल एक्टर रणदीप हुड्डा अपनी सबरजीत, हाइवे जैसी कई शानदार फिल्मों में अपनी एक्टिंग से सबको इंप्रेस कर चुके हैं। बता दें कि एक्टर रणदीप हुड्डा आज अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। 20 अगस्त 1976 को जन्मे रणदीप का फैमिली बैकग्राउंड एक्टिंग से बिल्कुल अलग है पर उन्हें बचपन से ही एक्टिंग का काफी शौक था। बता दें कि रणदीप हुड्डा की फैमिली उन्हें डॉक्टर बनाना चाहती थी पर उन्हें एक्टिंग में ज्यादा दिलचस्पी थी। स्कूल में उन्होंने कई नाटकों में हिस्सा लेना शुरू कर दिया था।
हरियाणा के रोहतक में जन्में रणदीप हुड्डा ने स्कूल टाइम में ही स्कूल प्रोडक्शन और थिएटर ज्वाइन कर लिया था। एक इंटरव्यू में रणदीप ने बताया था कि उनकी फैमिली उनको डॉक्टर बनाना चाहती थी पर रणदीप डॉक्टर नहीं बनना चाहते थे इसलिए आगे की पढ़ाई के लिए वो मेलबर्न चले गए और वहां से मार्केटिंग में ग्रैजुएशन किया। इसके साथ-साथ थिएटर और एक्टिंग को लेकर उनका इंटरेस्ट और बढ़ता चला गया। मेलबर्न से वापस आने के बाद रणदीप ने बॉलीवुड में एंट्री की और करियर की शुरूआत की।
बता दें कि रणदीप हुड्डा के लिए ऑस्ट्रेलिया में रहना आसान नहीं था। खर्चा चलाने के लिए उन्होंने वहां एक चाइनीज रेस्टोरेंट में काम किया। इसके साथ ही साथ कार वॉश और टैक्सी ड्राइवर के तौर पर भी काम किया। साल 2000 में रणदीप वापिस भारत लौट आए। उन्होंने एक एयरलाइन कंपनी के मार्केटिंग विभाग में काम किया था। अपने काम के साथ-साथ उन्होंने मॉडलिंग और थिएटर में भी काम किया था।
साल 2001 में आई फिल्म मॉनसून वेडिंग से रणदीप हुड्डा ने अपने बॉलीवुड सफर की शुरूआत की थी। मीरा नायर की इस फिल्म में उन्होंने एनआरआई की भूमिका निभाई थी। इसके बाद उन्होंने रामगोपाल वर्मा की फिल्म डी में काम किया. रणदीप ‘डरना जरूरी है’, ‘हाइवे’, ‘रिस्क’, ‘रूबरू’ और ‘वन्स अपॉन अ टाइम इन मुंबई’ जैसी फिल्मों में नजर आ चुके हैं। वहीं रणदीप फिल्म ‘राधे’ में दिखाई दिए थे, जिसमें सलमान खान लीड रोल में थे। अब वो ‘अनफेयर एंड लवली’ और ‘स्वतंत्र वीर सावरकर’ में नजर आने वाले हैं।
आज फिल्म इंडस्ड्री में रणदीप हुड्डा किसी भी परिचय के मोहताज नहीं है। अपनी शानदार एक्टिंग के साथ-साथ लग्जरी लाइफ के लिए भी जाने जाते हैं। देश के दो शहरों में उनके लग्जरी घर हैं। वो महंगी-महंगी कारों से चलना पसंद करते हैं। वहीं रणदीप के पास करीब 88 करोड़ रुपये की प्रॉपर्टी है।
एक्टर के पास लगभग 95 लाख रुपये की कीमत वाली मर्सिडीज बेंज जीएलएस और 62 लाख रुपये की बीएमडब्ल्यू 5 सीरीज कार है। साथ ही उनके पास रेंज रोवर और वॉल्वो वी90 कार भी है। इसके अलावा रणदीप एक फिल्म के लिए लगभग 5-6 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं, जबकि ब्रांड एंडोर्समेंट के लिए उनकी फीस करीब 70-80 लाख रुपये होती है।
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
ये भी पढ़े : सेल्फी’ फिल्म में ‘मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी’ गाने को रीक्रिएट करेंगे अक्षय कुमार और इमरान हाशमी
ये भी पढ़े : टाइगर श्रॉफ समुद्र किनारे रेड शॉट्स में बॉडी फ्लॉन्ट करते आए नजर, वायरल हुआ वीडियो
ये भी पढ़े : ‘फैबुलस लाइफ ऑफ बॉलीवुड वाइव्स -2’ का ट्रेलर रिलीज, बिहाइंड द कैमरा लाइफ पर फोक्स है सीरीज
ये भी पढ़े : आमिर खान की ‘लाल सिंह चड्डा’ हुई ऑनलाइन लीक, फिल्म की कमाई पर पड़ेगा असर
India News (इंडिया न्यूज),UP News: चमनगंज क्षेत्र के तकिया पार्क के पास स्थित 1 मंदिर…
India News (इंडिया न्यूज),JDU Leaders Flagged Off Chariot: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में अब मात्र…
India News (इंडिया न्यूज),Rajasthan News: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बयान पर कांग्रेस हमलावर नजर…
India News (इंडिया न्यूज),Himachal Pradesh Weather: हिमाचल के निचले पहाड़ी इलाकों में कड़ाके की ठंड…
India News (इंडिया न्यूज),MP News: MP के CM डॉ. मोहन यादव रविवार (22 दिसंबर) को…
India News (इंडिया न्यूज),Muzaffarnagar News: यूपी के मुजफ्फरनगर से एक सनसनीखेज घटना सामने निकलकर आई…