India News (इंडिया न्यूज़), Don 3, दिल्ली: 8 अगस्त को फरार अख्तर ने बिना किसी सूचना की Don 3 की अनाउंसमेंट कर दी, उन्होंने सोशल मीडिया पर मोशन पोस्टर शेयर किया, जिसमें बड़ा सा 3 रेड कलर में शाइन करते हुए नजर आ रहा था। साथ ही पोस्ट में टैगलाइन के तौर पर ‘A New Era Begins’ लिखा हुआ था। वही 9 अगस्त को फिल्मेकर्स ने इस बात के अनाउंसमेंट भी कर दी कि रणवीर सिंह ही इस बार Don 3 में Don के किरदार में नजर आने वाले हैं।
इसके साथ ही बता दे कि रणबीर ने Don 3 का पहला लुक भी शेयर कर दिया है। एक वीडियो जो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इसके अंदर रणवीर स्टाइलिश अवतार में नजर आ रहे हैं। इसके अलावा वीडियो का बैकग्राउंड भी काफी ज्यादा आकर्षक नजर आ रहा था। इसके साथ ही रणवीर वीडियो के अंदर आईकॉनिक डायलॉग को भी बोलते हुए देखे जा सकते है, “11 मुल्कों की पुलिस ढूंढती है मुझे पर पकड़ पाया है मुझको कौन, मैं हूं डॉन” बता दे कि रणवीर ने वीडियो को शेयर करते हुए ‘A New Era Begins #don3’ का कैप्शन भी दिया।
वहीं रणवीर सिंह को Don के अवतार में देखने के बाद दर्शन का रिएक्शन भी सामने आ गया है लेकिन इससे पहले बता दे कि रणवीर सिंह को आखिरी बार करण जौहर की फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में रॉकी के किरदार में देखा गया था। जिसकी फैंस द्वारा काफी तारीफ भी की गई है। इसके साथ ही कई लोग ऐसे भी दिखे जिनको सोशल मीडिया पर रणवीर सिंह का Don बनना पसंद नहीं आया लेकिन कई लोगों ने उनके नए चेहरे को Don के तौर पर अच्छा बताया है। शाहरुख खान के फैन क्लब की बात करें तो शाहरुख के फैंस अभी भी शाहरुख को ही Don के किरदार में देखना चाहते हैं।
ऐसे में फैंस ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘उनकी आवाज, उनका लुक, उनका स्टाइल सब कुछ एकदम जादू की तरह है, यह रणवीर सिंह का एरा है’ वही एक और यूजर ने लिखा, ‘रणवीर सिंह शाहरुख खान की जगह पर डॉन बनने वाली बेस्ट रिप्लेसमेंट है लेकिन शाहरुख खान के बिना Don कुछ हद तक अधूरी लगने वाली है’ इसके साथ ही एक और यूजर का कमेंट आया, जिसमें उन्होंने कहा, ‘शाहरुख को इस फिल्म में कैमियो जरूर करना चाहिए जिसमें उन दोनों के एरा को साथ में दिखाया जा सकता है’
इसके साथ ही बता दे कि फरहान अख्तर ने 8 अगस्त को अमिताभ बच्चन और शाहरुख खान के लिए एक पोस्ट पर शेयर किया थी। जिसमें उनके डॉन का किरदार दिख रहा था। वहीं उन्होंने लिखा कि ‘मैं आशा करता हूं कि इन दो चेहरों की तरह ही नए Don के चेहरे को भी उतना ही प्यार मिले जितना कि इन दो सितारों को मिला है’ जिसके लिए उन्होंने लिखा, “आवाज़, रूप, शैली, चाल! सब कुछ बिल्कुल शुद्ध जादू है! अगुआ! रणवीर सिंह युग!” एक अन्य यूजर ने लिखा, “रणवीर सिंह शाहरुख के लिए सबसे अच्छे रिप्लेसमेंट हैं और किरदार को जस्टिफाई कर सकते हैं, लेकिन शाहरुख के बिना डॉन टॉम क्रूज के बिना मिशन इम्पॉसिबल की तरह है।” वास्तव में, एक नेटीजन ने यहां तक टिप्पणी की, “एसआरके को कम से कम इसमें एक कैमियो करना चाहिए।”
वहीं फिल्म की रिलीज की बात करें तो रणवीर सिंह की आने वाली फिल्म Don 3 को 2025 में सभी सिनेमाघरों में देखा जा सकता है। वहीं आशा यह भी जताई जा रही है कि फिल्म में रणवीर सिंह के साथ कियारा आडवाणी नजर आएंगी, लेकिन अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।
ये भी पढ़े: सेंसर बोर्ड के फैसले पर सदगुरु वासुदेव का बयान आया सामने, OMG 2 के लिए कही यह बात
India News (इंडिया न्यूज), Bihar News: मधेपुरा में सोमवार की देर शाम एक दर्दनाक सड़क…
ट्रंप ने कहा, "मैं सभी सरकारी सेंसरशिप को तुरंत रोकने और अमेरिका में अभिव्यक्ति की…
इस दौरान पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा कि मेरे मित्र राष्ट्रपति ट्रंप से बहुत…
India News (इंडिया न्यूज), Rajasthan News: अलवर स्थित केंद्रीय जेल से एक हैरान कर देने…
ट्रंप ने अपने संबोधन में कहा,बाइडेन के शासन में अपराधियों को पनाह मिली। वह सीमाओं…
India News (इंडिया न्यूज), Rajasthan News: राजस्थान के कोटा जिले के चेचट इलाके में एक…