मनोरंजन

Don 3: रणवीर ने किया शाहरुख को रिप्लेस, Don के रूप में आने वाले है नजर

India News (इंडिया न्यूज़), Don 3, दिल्ली8 अगस्त को फरार अख्तर ने बिना किसी सूचना की Don 3 की अनाउंसमेंट कर दी, उन्होंने सोशल मीडिया पर मोशन पोस्टर शेयर किया, जिसमें बड़ा सा 3 रेड कलर में शाइन करते हुए नजर आ रहा था। साथ ही पोस्ट में टैगलाइन के तौर पर ‘A New Era Begins’ लिखा हुआ था। वही 9 अगस्त को फिल्मेकर्स ने इस बात के अनाउंसमेंट भी कर दी कि रणवीर सिंह ही इस बार Don 3 में Don के किरदार में नजर आने वाले हैं।

शाहरुख खान को रणबीर सिंह ने किया रिप्लेस

इसके साथ ही बता दे कि रणबीर ने Don 3 का पहला लुक भी शेयर कर दिया है। एक वीडियो जो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इसके अंदर रणवीर स्टाइलिश अवतार में नजर आ रहे हैं। इसके अलावा वीडियो का बैकग्राउंड भी काफी ज्यादा आकर्षक नजर आ रहा था। इसके साथ ही रणवीर वीडियो के अंदर आईकॉनिक डायलॉग को भी बोलते हुए देखे जा सकते है, “11 मुल्कों की पुलिस ढूंढती है मुझे पर पकड़ पाया है मुझको कौन, मैं हूं डॉन” बता दे कि रणवीर ने वीडियो को शेयर करते हुए ‘A New Era Begins #don3’ का कैप्शन भी दिया।

दर्शकों का रिएक्शन आया सामने

वहीं रणवीर सिंह को Don के अवतार में देखने के बाद दर्शन का रिएक्शन भी सामने आ गया है लेकिन इससे पहले बता दे कि रणवीर सिंह को आखिरी बार करण जौहर की फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में रॉकी के किरदार में देखा गया था। जिसकी फैंस द्वारा काफी तारीफ भी की गई है। इसके साथ ही कई लोग ऐसे भी दिखे जिनको सोशल मीडिया पर रणवीर सिंह का Don बनना पसंद नहीं आया लेकिन कई लोगों ने उनके नए चेहरे को Don के तौर पर अच्छा बताया है। शाहरुख खान के फैन क्लब की बात करें तो शाहरुख के फैंस अभी भी शाहरुख को ही Don के किरदार में देखना चाहते हैं।

ऐसे में फैंस ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘उनकी आवाज, उनका लुक, उनका स्टाइल सब कुछ एकदम जादू की तरह है, यह रणवीर सिंह का एरा है’ वही एक और यूजर ने लिखा, ‘रणवीर सिंह शाहरुख खान की जगह पर डॉन बनने वाली बेस्ट रिप्लेसमेंट है लेकिन शाहरुख खान के बिना Don कुछ हद तक अधूरी लगने वाली है’ इसके साथ ही एक और यूजर का कमेंट आया, जिसमें उन्होंने कहा, ‘शाहरुख को इस फिल्म में कैमियो जरूर करना चाहिए जिसमें उन दोनों के एरा को साथ में दिखाया जा सकता है’

इसके साथ ही बता दे कि फरहान अख्तर ने 8 अगस्त को अमिताभ बच्चन और शाहरुख खान के लिए एक पोस्ट पर शेयर किया थी। जिसमें उनके डॉन का किरदार दिख रहा था। वहीं उन्होंने लिखा कि ‘मैं आशा करता हूं कि इन दो चेहरों की तरह ही नए Don के चेहरे को भी उतना ही प्यार मिले जितना कि इन दो सितारों को मिला है’ जिसके लिए उन्होंने लिखा, “आवाज़, रूप, शैली, चाल! सब कुछ बिल्कुल शुद्ध जादू है! अगुआ! रणवीर सिंह युग!” एक अन्य यूजर ने लिखा, “रणवीर सिंह शाहरुख के लिए सबसे अच्छे रिप्लेसमेंट हैं और किरदार को जस्टिफाई कर सकते हैं, लेकिन शाहरुख के बिना डॉन टॉम क्रूज के बिना मिशन इम्पॉसिबल की तरह है।” वास्तव में, एक नेटीजन ने यहां तक ​​टिप्पणी की, “एसआरके को कम से कम इसमें एक कैमियो करना चाहिए।”

कब होगी फिल्म रिलीज

वहीं फिल्म की रिलीज की बात करें तो रणवीर सिंह की आने वाली फिल्म Don 3 को 2025 में सभी सिनेमाघरों में देखा जा सकता है। वहीं आशा यह भी जताई जा रही है कि फिल्म में रणवीर सिंह के साथ कियारा आडवाणी नजर आएंगी, लेकिन अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।

 

ये भी पढ़े: सेंसर बोर्ड के फैसले पर सदगुरु वासुदेव का बयान आया सामने, OMG 2 के लिए कही यह बात

Simran Singh

सिमरन सिंह मनोरंजन/एस्ट्रो/लाइफस्टाइल/हेल्थ कंटेंट राइटिंग के क्षेत्र में पेशेवर हैं, उनके पास एक साल से ज़्यादा का बहुमूल्य अनुभव है। इस क्षेत्र में उनकी विशेषज्ञता उन्हें आकर्षक और लुभावना कंटेंट बनाने के लिए एक बेहतरीन व्यक्ति बनाती है। सिमरन का उद्योग के बारे में व्यापक ज्ञान और समझ उन्हें ऐसा कंटेंट देने में सक्षम बनाती है जो न केवल मनोरंजन करता है बल्कि लक्षित दर्शकों को भी आकर्षित करता है। अलग-अलग लेखन शैलियों और प्रारूपों को अपनाने की उनकी क्षमता, साथ ही विवरण पर उनका ध्यान उन्हें इस क्षेत्र में अलग बनाता है। कहानी कहने के लिए सिमरन का जुनून और मनोरंजन की दुनिया में नवीनतम रुझानों के साथ अपडेट रहने के लिए उनका समर्पण उन्हें लगातार उच्च-गुणवत्ता वाला कंटेंट देने की अनुमति देता है जो पाठकों को बांधे रखता है।

Recent Posts

तेज रफ्तार ट्रक ने ली शिक्षक की जान, साथी गंभीर, इलाके में दहशत

India News (इंडिया न्यूज), Bihar News: मधेपुरा में सोमवार की देर शाम एक दर्दनाक सड़क…

21 minutes ago

अमेरिका से ट्रांसजेंडर्स का खात्मा करेंगे ट्रंप? शपथ लेते ही कर दिया ऐसा ऐलान, सदमे में आए थर्ड जेंडर

ट्रंप ने कहा, "मैं सभी सरकारी सेंसरशिप को तुरंत रोकने और अमेरिका में अभिव्यक्ति की…

24 minutes ago

PM Modi ने अमेरिका के राष्ट्रपति बनने पर डोनाल्ड ट्रंप को दी बधाई, कहा- साथ मिलकर…

इस दौरान पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा कि मेरे मित्र राष्ट्रपति ट्रंप से बहुत…

42 minutes ago

अलवर की जेल में बड़ा बवाल, हेड कांस्टेबल और प्रहरियों के बीच जमकर मारपीट, जातिसूचक शब्दों और डंडों की बरसात

India News (इंडिया न्यूज), Rajasthan News: अलवर स्थित केंद्रीय जेल से एक हैरान कर देने…

47 minutes ago

एकतरफा प्यार में युवक ने खाया जहर, चार पेज के सुसाइड नोट में लड़की और उसके परिवार पर लगाए गंभीर आरोप

India News (इंडिया न्यूज), Rajasthan News: राजस्थान के कोटा जिले के चेचट इलाके में एक…

57 minutes ago