मनोरंजन

93 साल के नाना संग रणवीर सिंह ने ‘झुमका’ गाने पर लगाए ठुमके, सेलेब्स ने की तारीफें

India News (इंडिया न्यूज़), Ranveer Singh with Nana Video: बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह (Ranveer Singh) और एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ (Rocky Aur Rani Kii Prem Kahaani) 28 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। दर्शकों को ये फिल्म बेहद पसंद आ रही है। हर कोई इसकी खूब तारीफ भी कर रहा है। ऐसे में रणवीर सिंह का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो अपने नाना के साथ ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ के गाने ‘झुमका’ पर थिरकते नजर आ रहें हैं। इस दौरान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

रणवीर ने नाना के साथ किया डांस

आपको बता दें कि एक्टर रणवीर सिंह अपनी फिल्म का प्रमोशन करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहें हैं। जब भी घर से बाहर निकल रहें हैं तो ‘रॉकी और रानी’ की टी-शर्ट पहने नजर आ रहें हैं। वहीं अब उन्होंने अपने 93 साल के नाना के साथ भी इस गाने पर डांस किया।

रणवीर सिंह ने अपने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर नाना संग फोटो और वीडियो शेयर किया है। दोनों नाना-नाती ने ‘रॉकी और रानी’ वाली टी-शर्ट पहनी हुई है। इस वीडियो में वो नाना के साथ ‘झुमका गिरा रे’ पर डांस करते दिख रहें हैं। वहीं दूसरे वीडियो में रणवीर के नाना कहते सुनाई देते हैं, “टिक्की छोड़ो टकीला (शराब) लाओ।”

सेलेब्स ने की तारीफें

रणवीर सिंह और उनके नाना का ये अंदाज देख सोशल मीडिया पर फैंस लाइक करने के साथ कई सेलेब्स भी इस वीडियो की तारीफ कर रहें हैं। इस पोस्ट पर करण जौहर, जरीन खान, दर्शन कुमार, रिद्दिमा पंडित, संजय कपूर, कृति सेनन, दीया मिर्जा और जोया अख्तर समेत कई सेलेब्स ने इनकी जोड़ी को हिट बताया है।

‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ ने कमाए इतने करोड़

‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ की कमाई की बात करें तो बॉक्स ऑफिस पर 60.22 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है और वर्ल्डवाइड ये मूवी 100 करोड़ के क्लब शामिल हो चुकी है। इस मूवी में आलिया भट्ट, रणवीर सिंह के अलावा जया बच्चन, धर्मेंद्र, शबाना आजमी और चुन्नी गांगुली जैसे स्टार्स भी नजर आए। इस फिल्म में आलिया भट्ट और रणवीर सिंह का लोग काफी तारीफें कर रहें हैं।

 

Read Also: Bigg Boss OTT 2: गैंगस्टर गोल्डी बरार ने एल्विश यादव को किया सपोर्ट, सलमान खान को फिर दी जान से मारने की धमकी! (indianews.in)

Nishika Shrivastava

Recent Posts

लखनऊ में रहते हैं 1.75 लाख बांग्लादेशी? जानें क्या है पूरा मामला

India News (इंडिया न्यूज),Lucknow News: लखनऊ में नगर निगम अवैध तरीके से शहर में रहने…

22 minutes ago

अगले सप्ताह होगा दिल्ली विधानसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान, PM मोदी भी उतरे दिल्ली के चुनावी दंगल में

India News (इंडिया न्यूज) Delhi Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी…

39 minutes ago