India News (इंडिया न्यूज़), Ranveer Singh Dance on BFF Wedding: बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह (Ranveer Singh) को इंडस्ट्री का हाई एनर्जी एक्टर कहा जाता है। रणवीर सिंह की एनर्जी कमाल की है और वो हमेशा उत्साह से भरपूर रहते है। सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं, जहां वो अपने प्रोफेशनल से लेकर पर्सनल लाइफ तक के अपडेट फैंस के साथ शेयर करते हैं। अब इसी बीच सोशल मीडिया पर रणवीर सिंह का एक डांस वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो अपनी दोस्त संग पंजाबी गाने ‘चुन्नी मेरी रंग दे लालारिया’ पर झूमते नजर आ रहें हैं।
रणवीर सिंह का डांस वीडियो हुआ वायरल
आपको बता दें कि एक्टर रणवीर सिंह ने हाल ही में मुंबई में अपनी दोस्त करिश्मा करमचंदानी की शादी अटेंड की थी, जिसमें अर्जुन कपूर, मलाइका अरोड़ा, सोनम कपूर समेत कई सेलेब्स नजर आए थे। वहीं, अब इस शादी के एक वीडियो सामने आया है, जिसमें रणवीर सिंह अपनी दोस्त के साथ करण औजला के ट्रेंडिंग गाने ‘चुन्नी मेरी रंग दे लालारिया’ पर थिरकते नजर आ रहे हैं।
रणवीर सिंह का लुक
इस मौके पर एक्टर ऑल ब्लैक लुक में नजर आए। उन्होंने ब्लैक कलर का बंदगला सूट पहना था। इस लुक के साथ उन्होंने ब्लैक हाई हील जूते कैरी किए हुए थे, जिसमें काफी हैंडसम लग रहे थे।
बता दें, रणवीर सिंह की BFF करिश्मा करमचंदानी ने 5 जनवरी, 2024 को अपने सपनों के राजकुमार से शादी रचाई है।
रणवीर सिंह का वर्कफ्रंट
रणवीर सिंह के वर्कफ्रंट की बात करें तो इन दिनों अपनी फिल्म ‘डॉन 3’ (Don 3) को लेकर चर्चा में है। इस फिल्म की घोषणा के बाद फैंस ‘डॉन 3’ के लिए काफी एक्साइटेड नजर आ रहें हैं। इसके अलावा रणवीर के पास संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘बैजू बावरा’, ‘सिंघम 3’ और शंकर की फिल्म ‘अपरिचित’ का हिंदी रीमेक भी है।
Read Also:
- Vijay Varma ने स्वर्ण मंदिर में टेका मत्था, गर्लफ्रेंड तमन्ना भाटिया ने दिया रिएक्शन । Vijay Varma paid obeisance at the Golden Temple, girlfriend Tamannaah Bhatia reacted (indianews.in)
- Orry ने अपने रिटायरमेंट के बारे में किया खुलासा, कहा- ‘पहाड़ों में कही….’ । Orry reveals about his retirement, said- ‘Said in the mountains….’ (indianews.in)
- Rakul Preet Singh ने इंडस्ट्री में पूरे किए 10 साल, पोस्ट शेयर कर व्यक्त किया आभार । Rakul Preet Singh completes 10 years in the industry, expresses gratitude by sharing the post (indianews.in)