India News (इंडिया न्यूज़), Ranveer Singh in Mukesh Khanna ‘Shaktimaan’ Disclosed, मुंबई: 90 के दशक में टीवी के मेगा स्टार रहे मुकेश खन्ना (Mukesh Khanna) आज भी शक्तिमान बनकर फैंस के दिलों में रहते हैं। बता दें कि फैंस अक्सर मुकेश खन्ना से डिमांड करते रहे हैं कि वो दोबारा शो शक्तिमान को शुरू करें। ऐसे में मुकेश खन्ना ने कुछ वक्त पहले अपने फैंस को खुशखबरी दी थी कि वो अब उनके लिए टीवी शो नहीं बल्कि फिल्म लेकर आ रहें हैं। इस दौरान खबरें आने लगीं कि मुकेश खन्ना की इस फिल्म में रणवीर सिंह (Ranveer Singh) मेन लीड में हो सकते हैं? इस पर अब मुकेश खन्ना ने अपनी चुप्पी तोड़ी है।
आपको बता दें कि हाल ही में एक्टर मुकेश खन्ना ने एक वीडियो बना कर अपनी फिल्म ‘शक्तिमान’ (Shaktimaan) को लेकर फैंस को जानकारी दी है। मुकेश खन्ना ने अपने यू-ट्यूब चैनल भीष्म में कहा, “फिल्म को लेकर कॉन्ट्रैक्ट साइन हो चुके हैं। ये बहुत बड़े लेवल की फिल्म है। ये फिल्म 200 से 300 करोड़ रुपए के बजट से बनेगी। फिल्म सोनी पिक्चर्स के जरिए बनाई जाएगी, जिन्होंने स्पाइडर मैन बनाई। हालांकि, ये थोड़ी डिले होगी। पहले पेंडेमिक आ गया था, तब मैंने अपना चैनल शुरू किया था, तब मैंने इस खबर को आप लोगों से शेयर किया था।”
मुकेश खन्ना ने आगे कहा, “मैंने हाल ही में कहा है कि ये कोई छोटी-मोटी फिल्म नहीं है। ये एक मैसिव फिल्म होगी। ऐसे में ये फिल्म समय लेगी बनने में। इस फिल्म को लेकर बहुत कुछ हो रहा है। मुझे फिलहाल इस बारे में कुछ भी बोलने से मना किया गया है।”
एक्टर मुकेश खन्ना ने आगे ये भी कहा, “सवाल ये उठता है कि मैं शक्तिमान होऊंगा? कौन बनेगा शक्तिमान? मैं अभी रिवील नहीं कर सकता। लेकिन ये एक कमर्शियल फिल्म है। ऐसे में इसके साथ काफी कमर्शियल टॉक्स भी जुड़ेंगी। लेकिन मैं रहूंगा। मेरे बगैर तो शक्तिमान नहीं बन सकती ये सबको पता है।”
इस हमले ने मेट्रो सुरक्षा को लेकर चिंताओं को फिर से जगा दिया है। गवर्नर…
Kidney Problem Symptoms: किडनी हमारे शरीर का फिल्टर है। अगर हमारी किडनियां काम करना बंद…
ट्रंप आलोचना का जवाब दे रहे थे, खासकर डेमोक्रेटिक कैंप से, जिसमें टेक अरबपति और…
How to Clean Intestines: : इसमें कोई शक नहीं है कि खुशहाल जीवन के लिए…
बयान में कहा गया है कि वर्ष 2025-2028 के लिए खेल के क्षेत्र में सहयोग…
अग्निशमन कर्मियों ने बताया कि बस का टायर फट गया था, जिससे चालक ने नियंत्रण…