India News (इंडिया न्यूज़), Ranveer Singh Wants To Gain 15 Kg Before Birth Of His Baby: बॉलीवुड के पावर कपल रणवीर सिंह (Ranveer Singh) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) अपना परिवार शुरू करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। दोनों ने मार्च 2024 की शुरुआत में दीपिका की प्रेग्नेंसी की घोषणा की थी। तब से ही फैंस प्रेग्नेंट दीपिका की झलक पाने का बेसब्री से इंतजार कर रहें हैं। हालांकि, प्रेग्नेंसी के शुरुआती दौर में एक्ट्रेस ने अपनी लाइफ को काफी कम लोगों तक सीमित रखा। बाद में, गॉसिपमॉन्गर्स और जिज्ञासु नेटिज़न्स ने दीपिका की प्रेग्नेंसी को फर्जी बताते हुए अटकलें लगाना शुरू कर दिया।

लेकिन दीपिका और रणवीर ने साथ में अपनी मौजूदगी से ही सब कुछ कह दिया। जहां दीपिका अपने घर में बिजी हैं। तो वहीं, रणवीर अपने बच्चे के आने से पहले अपना ‘मी टाइम’ एन्जॉय कर रहें हैं।

अपना मी टाइम एन्जॉय करते दिखें रणवीर सिंह

आपको बता दें कि आज यानी 14 जून 2024 को, भारतीय स्तंभकार और लेखिका शोभा डे ने हैंडसम एक्टर रणवीर सिंह को एक कैफे में देखा। एक्टर ने ओवरसाइज़्ड व्हाइट कलर की टी-शर्ट पहनी हुई थी, अपनी बढ़ी हुई दाढ़ी को दिखाया और काला चश्मा पहना हुआ था।

Stree 2 का टीजर हुआ जारी, Shraddha Kapoor-Rajkumar Rao की फिल्म में इस एक्ट्रेस का दिखा स्पेशल अपीयरेंस – India News

रणवीर ने खुशी-खुशी लेखिका के साथ सेल्फी क्लिक की और उन्हें एक प्यारी सी फोटो दी। तस्वीरें शेयर करते हुए शोभा ने बताया कि कैसे वो एक कैफे में रणवीर से टकरा गईं, जहां वो अकेले समय का आनंद ले रहे थे।

Sushant Singh Rajput की चौथी पुण्यतिथि पर बहन श्वेता ने की पूजा, भाई को याद कर हुईं भावुक, देखें वीडियो -India News

नए प्रोजेक्ट के लिए 15 किलो वजन बढ़ाने में लगे रणवीर

इसके अलावा रणवीर ने अपने बच्चे के आने से पहले 15 किलो वजन बढ़ाने की इच्छा भी जताई। यह सब तब हुआ, जब शोभा डे ने बताया कि यह उनके फ्राइज़ की वजह से है, लेकिन एक्टर ने कहा कि वो अपने नए प्रोजेक्ट के लिए वेट बढ़ाने चाहते हैं।

Ishq Vishk Rebound का नया गाना Gore Gore Mukhde Pe हुआ आउट, डांस मूव्स फ्लॉन्ट करते दिखे कलाकार, देखें वीडियो- India News

शोभा ने लिखा, “अलीबाग में हमारे पसंदीदा कैफ़े में अप्रत्याशित मुलाकात। सेल्फी किंग रणवीर सिंह पिता बनने से पहले बहुत ज़रूरी ‘मी टाइम’ बिता रहे थे और अपनी अगली फ़िल्म शुरू करने जा रहे थे। ओह, फ्राइज़ मेरे थे। लेकिन उन्होंने कहा कि वो खुद कार्ब्स पर ध्यान दे रहें हैं। उन्हें अपने नए प्रोजेक्ट के लिए 15 किलो ज़्यादा वजन बढ़ाने की ज़रूरत है। हमेशा की तरह आकर्षक, सहज और हमेशा विनम्र। अलीबाग में उन्हें अपना पड़ोसी पाकर खुशी हुई।”