India News (इंडिया न्यूज़), Tovino Thomas Play Tamraj Kilvish Role in Ranveer Singh Movie Shaktimaan: बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह (Ranveer Singh) अपने हालिया एड को लेकर खबरों में बने हुए हैं। सोशल मीडिया पर रणवीर सिंह लगातार ट्रेंड कर रहें हैं। इस बीच अब उनकी अपकमिंग फिल्म ‘शक्तिमान’ (Shaktimaan) को लेकर अपडेट सामने आ रहें हैं। हाल ही में खबर आई थी कि रणवीर सिंह ने फिल्म के लिए डेट्स दे दी हैं। फिल्म की शूटिंग जल्द ही शुरू हो सकती है। इन सब के बाद अब फिल्म के विलेन तमराज किलविश के रोल को लेकर खबरें आ रहीं हैं। दरअसल, तमराज किलविश के रोल के लिए साउथ के स्टार को कास्ट करने की तैयारी चल रही है। फिल्म में हीरो के बाद अब विलेन के लिए एक्टर का नाम फाइनल कर लिया गया है।
तमराज किलविश के रोल में नजर आएंगे ये स्टार
जानकारी के अनुसार, रणवीर सिंह की अपकमिंग फिल्म ‘शक्तिमान’ को लेकर एक बार फिर अपडेट्स सामने आने शुरू हो गए हैं। पहले खबरें थी कि फिल्म को कुछ समय के लिए रोक दिया गया है। लेकिन अब दोबारा रणवीर सिंह ने फिल्म की शूटिंग के लिए डेट्स भी दे दी हैं। इसके बाद अब ‘शक्तिमान’ फिल्म के विलेन तमराज किलविश का रोल निभाने वाले स्टार का नाम भी सामने आ गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक तमराज किलविश के रोल में साउथ के जाने-माने स्टार टोविनो थॉमस (Tovino Thomas) नजर आ सकते हैं। इसको लेकर टोविनो थॉमस ने एक लाइव इवेंट के दौरान हिंट भी दिया था। लेकिन तमराज किलविश के किरदार के लिए किसको कास्ट किया जाएगा, इसको लेकर अभी तक मेकर्स की तरफ के कोई अधिकारिक खबर सामने नहीं आई है।
‘शक्तिमान’ का इतना होगा बजट
रणवीर सिंह की फिल्म ‘शक्तिमान’ रिलीज से पहले अपने किरदारों के साथ-साथ बजट को लेकर भी काफी चर्चा में हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म ‘शक्तिमान’ का बजट 300 से 350 करोड़ रुपये होने वाला है।
रणवीर सिंह का वर्कफ्रंट
रणवीर सिंह के वर्कफ्रंट की बात करें तो वो डॉन 3 में नजर आएंगे। इस फिल्म के डायरेक्टर फरहान खान ने साल 2023 में डॉन की हिट फ्रेंचाइजी में शाह रख खान को रिप्लेस करते हुए रणवीर को कास्ट करने की घोषणा की थी। उन्होंने एक्टर का एक अनाउंसमेंट वीडियो भी जारी किया था।
Also Read:
- PM Narendra Modi ने Mithun Chakraborty को इस वजह से लगाई डांट, एक्टर को फोन कर कही ये बात
- भरी ट्रेन पर दौड़ते नजर आए Vidyut Jammwal, चलती ट्रेन से कूदकर खतरनाक स्टंट कर फैंस को किया हैरान
- Amitabh Bachchan ने अपने घर के खूबसूरत मंदिर की तस्वीरें की शेयर, भगवान शिव की भक्ति में हुए लीन