India News (इंडिया न्यूज़),Badshah, दिल्ली: फेमस इंडियन रैपर बादशाह की कुछ दिन पहले रिलीज हुए एक एल्बम सनक के गाने पर विवाद की स्थिति गहरा गई थी। जिसके बाद महाकाल मंदिर के पुजारी और कई भक्तों ने गाने में अश्लील शब्दों के साथ भोलेनाथ का नाम उपयोग करने का आरोप बादशाह पर लगाया था। साथ ही उन्होंने गाने से भगवान का नाम हटाने और माफी मांगने की मांग रखी थी। जिसके बाद बादशाह ने माफी मांगी है।साथ ही चेतावनी देते हुए कहा था कि अगर उन्होंने माफी नहीं मांगी उज्जैन सहित अन्य शहरों में बादशाह के खिलाफ FIR दर्ज करवाई जाएगी।
बादशाह ने मांगी माफी
जब इस मामले ने तुल पकड़ना शुरू किया। तब बादशाह बैकफुट पर आ गए। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक लंबा पोस्ट लिखते हुए माफी मांगी। बादशाह ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए लिखते है,’मेरी जानकारी में आया कि मेरी हालिया रिलीज में से एक सनक ने कुछ लोगों की भावनाएं आहत की हैं। मैं कभी भी जानबूझकर या अनजाने में किसी को ठेस नहीं पहुंचाऊंगा।”मैं अपनी आर्टिस्टिक क्रिएशन और म्यूजिकल कंपोजीशन को बहुत ईमानदारी के साथ आपतक पहुंचाता हूं।
हाल में हुई घटना के बाद मैंने इस बारे में ठोस कदम उठाते हुए अपने गानों के कुछ हिस्सों को बदला है और सभी डिजिटल प्लेटफॉर्म पर नए वर्जन के साथ पुराने वर्जन को बदल दिया है, ताकि कोई और इससे आहत न हो।’रिप्लेसमेंट में थोड़ा समय लगेगा, जिसके बाद नया वर्जन रिलीज हो जाएगा। मैं सभी से विनम्र निवेदन करता हूं कि तब तक थोड़ा धैर्य रखें और उन सभी से माफी मांगता हूं जिन्हें मैंने अनजाने में ठेस पहुंचाई है। मेरे फैंस मेरे लिए सबसे बड़ा सपोर्ट हैं और इसीलिए मैं उनको सबसे ज्यादा तवज्जो देता हूं।
बादशाह का इंस्टा पोस्ट देखें
क्या है विवादित मामला?
महाकाल मंदिर के वरिष्ठ पुजारी ने कहा था कि हिंदू सनातन में छूट का दुरुपयोग किया जा रहा है। साधु संत कथा वाचक सभी ऐसी चीजों पर मौन है। फिल्म स्टार हो या काया भगवान के नाम पर अश्लीलता फैलाने का कोई अधिकार नहीं। देश भर में एक साथ उन पर कार्रवाई होनी चाहिए। अगर ऐसा चलता रहा तो हर कोई सनातन धर्म को गलत ढंग से पेश करता रहेगा। हम उसकी निंदा करते हैं और विरोध जताते हैं।
क्या है विवादित हिस्सा ?
2 मिनट 15 सेकंड के गाने में 40 सेकंड बाद शब्द है। कभी सेक्स तो कभी ज्ञान बांटता फिरूं… इसके बाद अश्लील शब्दों का प्रयोग करते हुए गाने के बोल हिट पर हिट में मारता फिरूं… तीन-तीन रात में लगातार जागता, भोलेनाथ के साथ मेरी बनती है। इस गाने को सोशल मीडिया के यू-ट्यूब पर अब तक 18 मिलियन लोग देख चुके है। कई नामी हस्तियों ने इस गाने पर रील बनाई है। गाना काफी पसंद किया जा रहा है, लेकिन इस गाने से अब शिव भक्त नाराज हैं।
Also Read: भाईजान के बचाव में उतरीं राखी सावंत,कहा- ले लो मेरी जान…