India News (इंडिया न्यूज़), Rashmika Mandanna and Vijay Deverakonda: साउथ और बॉलीवुड एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) हाल ही में रणबीर कपूर के साथ फिल्म ‘एनिमल’ (Animal) में नजर आई थी। इस फिल्मे में उन्होंने अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल जीत लिया था। लेकिन इस फिल्म के बाद से वो अपनी पर्सनल लाइफ को लेकप लगातार सुर्खियों में बनी हुई है। जी हां, इन दिनों रश्मिका मंदाना का नाम साउथ एक्टर विजय देवरकोंडा (Vijay Deverakonda) संग जोड़ा जा रहा है। इन दोनों के अफेयर की खबरें लगातार सामने आती रहती हैं। हाल ही में एक रिपोर्ट में दावा किया गया था कि रश्मिका मंदाना और विजय देवरकोंडा जल्द ही सगाई करने वाले हैं। लेकिन अब इसको लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है।

रश्मिका मंदाना-विजय देवरकोंडा नहीं करेंगे सगाई?

आपको बता दें कि रश्मिका मंदाना और विजय देवरकोंडा की जोड़ी को लोगों ने काफी पसंद किया है। दोनों साथ में फिल्मों में भी नजर आ चुके हैं। हाल ही में खबर आई थी कि रश्मिका मंदाना और विजय देवरकोंडा फरवरी 2024 में सगाई करने वाले हैं। लेकिन अब इसको लेकर नया अपडेट सामने आया है। रिपोर्ट के अनुसार सगाई की खबर एकदम फर्जी बताई जा रही है। रश्मिका मंदाना और विजय देवरकोंडा अभी अपने करियर पर फोकस कर रहे हैं, जिसकी वजह से सगाई के लिए अभी उन्होंने नहीं सोचा है।

इस रिपोर्ट में ये बताया गया कि रश्मिका मंदाना और विजय देवरकोंडा इन दिनों लिव-इन रिलेशनशिप में है, जिसमें कपल काफी खुश हैं। बता दें कि अभी तक रश्मिका मंदाना और विजय देवरकोंडा के रिश्ते को लेकर कोई भी अधिकारिक खबर सामने नहीं आई है।

रोमांटिक फोटोज हुईं थीं वायरल

बता दें कि रश्मिका मंदाना और विजय देवरकोंडा के अफेयर की खबरों के बीच अभी हाल ही में रूमर्ड कपल की रोमांटिक फोटोज वायरल हुई थीं। इन फोटोज में रश्मिका मंदाना और विजय देवरकोंडा कूल लुक में दिखाई दिए।

रश्मिका और विजय का वर्कफ्रंट

रश्मिका और विजय के वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना ने रणबीर कपूर की फिल्म ‘एनिमल’ के साथ ब्लॉकबस्टर कमाई की, जिसने दुनिया भर में 900 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की। वहीं, विजय देवरकोंडा वर्तमान में अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा: द रूल’ की शूटिंग कर रहें हैं। प्रोडक्शन के विभिन्न चरणों में उनके पास पाइपलाइन में ‘रेनबो’, ‘द गर्लफ्रेंड’ और ‘चावा’ भी हैं।

 

Read Also: