India News (इंडिया न्यूज़), Rashmika Mandanna Cheated 80 Lakh, मुंबई: एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) के साथ 80 लाख रुपए की धोखाधड़ी की खबर सामने आई है। रिपोर्ट के मुताबिक बताया गया उनके मैनेजर ने उनके साथ ये फ्रॉड किया है। इस बात की खबर सामने आने के बाद रश्मिका ने अपने मैनेजर को काम से निकाल दिया है। ये मैनेजर बहुत लंबे समय से रश्मिका के साथ काम कर रहा था।
रश्मिका के मैनेजर ने 80 लाख रुपए का किया फ्रॉड
आपको बता दें कि इस पूरे मामले में अब तक रश्मिका की तरफ से किसी भी तरह की आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक रश्मिका मंदाना नहीं चाहती थीं कि किसी भी तरह का सीन क्रिएट करना नहीं चाहतीं, इसलिए उन्होंने खुद ही अपनी मैनेजर को नौकरी से चुपचाप निकाल दिया।
एक मीडिया रिपोर्ट में बताया गया, “खबरें आ रही हैं कि रश्मिका के मैनेजर ने उनके साथ 80 लाख रुपए का फ्रॉड किया है। लेकिन, वो इस बात का तमाशा नहीं बनाना चाहती हैं। इस मामले पर खुद से एक्शन लेते हुए उन्होंने मैनेजर को काम से निकाल दिया है।”
इन फिल्मों में नजर आएंगी रश्मिका
रश्मिका मंदाना के वर्कफ्रंट की बात करें तो वो रणबीर कपूर के साथ फिल्म ‘एनिमल’ में नजर आएंगी। इसे संदीप रेड्डी वंगा ने डायरेक्ट किया है। इस फिल्म में उनके साथ अनिल कपूर और बॉबी देओल भी होंगे। ये फिल्म 11 अगस्त को रिलीज होगी। फिलहाल वो अल्लू अर्जुन के साथ ‘पुष्पा 2’ की शूटिंग कर रही हैं। इस फिल्म में श्रीवल्ली का रोल प्ले करती नजर आएंगी। इस फिल्म को सुकुमार डायरेक्ट कर रहे हैं।