India News (इंडिया न्यूज़), Rashmika Attended Assistant Weddingदिल्लीनेशनल क्रश बन चुकी रश्मिका मंदाना हाल ही में अपनी असिस्टेंट की शादी अटेंड करने के लिए हैदराबाद पहुंची थी। वही एक्ट्रेस को इस दौरान काफी सिंपल लुक में देखा गया। शादी से उनकी कई तस्वीरें और वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो चुके हैं। इन में रश्मिका न्यूली वेट कपल के साथ पोज़ देते हुए नजर आ रही है। वही एक वीडियो में रश्मिका के असिस्टेंट और उनकी पत्नी को एक्ट्रेस के पैर छूते भी देखा जा रहा है।

इस लुक में नजर आई एक्ट्रेस

बता दें कि अपनी असिस्टेंट की शादी में रश्मिका को काफी सिंपल लुक में देखा गया। इस दौरान रश्मिका ने ऑरेंज कलर की कॉटन की साड़ी पहनी हुई थी। इसके साथ ही सिंपल सा ब्लाउज और बालों को खुला छोड़ा हुआ था। माथे पर एक्ट्रेस ने बड़ी लाल बिंदी लगाई और गले में छोटा सा पेंडेंट पहना। एक्ट्रेस की इस नजाकत को देखकर फैंस उनकी तारीफ करते थक नहीं रहें हैं।

न्यूली वेड कपल ने छुए रश्मिका के पैर

बता दे कि सोशल मीडिया पर जो तस्वीर और वीडियो वायरल हुई है। उसमें रश्मिका की असिस्टेंट और उनकी पत्नी पोज देते हुए नजर आ रहे हैं। वही एक वीडियो में वह दोनों रश्मिका के पैर छूकर उनका आशीर्वाद भी ले रहे हैं। जिस पर रश्मिका भी उन्हें शुभकामनाएं देते हुए नजर आ रही है। सोशल मीडिया पर वायरल हुई वीडियो पर फैंस का लगातार रिएक्शन सामने आ रहा है।

एक्ट्रेस में शेयर की पोस्ट

बता दे की रश्मिका ने अपनी इंस्टाग्राम हैंडल पर शादी की कुछ तस्वीरें पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘तो लगभग 6-7 साल हो गए हैं जबसे मैं साईं और उसके परिवार को जानती हूं और 2 दिन पहले उसने जो मेरे लिए भी एक परिवार की तरह है, शादी कर ली है और मुझे उसके बड़े दिन का हिस्सा बनने का मौके मिला है’

इसके आगे रश्मिका ने लिखा, ‘यह देखकर मुझे बहुत खुशी होती है कि मेरे आस-पास के ये प्यारे लोग इतने अद्भुत इंसान बन गए हैं और उन सभी को इतना खुश देखना बहुत अच्छा लगता है। मैं हालांकि अभी भी विश्वास नहीं कर पा रही हूं कि वह अब शादीशुदा है। लेकिन यह सच में मुझे बहुत खुश करता है, बधाई हो साईं और प्रीति। भगवान तुम्हें पूरे दिल से आशीर्वाद दे। मेरी कामना है कि आपकी जिंदगी हमेशा खुशियों से भरी रहे’

इन फिल्मों में जल्द नजर आने वाली है एक्ट्रेस

रश्मिका की वर्क प्रोफाइल की बात करें तो आखरी बार उन्हें हिंदी फिल्म मिशन मजनू में सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ देखा गया था। वही अब एक्ट्रेस जल्द ही संदीप रेड्डी वांगा की डायरेक्शन में बन रही फिल्म एलियन में रणबीर कपूर के साथ नजर आने वाली है और 1 दिसंबर को यह फिल्म थियेटर्स में दिखाई जाएगी। इसके अलावा वह पुष्पा 2-द रोल में भी नजर आने वाले हैं। जिसमें वह श्रीवल्ली का किरदार निभाएंगे।

 

ये भी पढ़े: