India News (इंडिया न्यूज़), Raveena Akshay Love Story: अभिनेता अक्षय कुमार और रवीना टंडन 19 साल बाद वेलकम 3 में एक साथ नजर आएंगे। इस बीच हम आपके सामने पेश करते हैं इन दोनों की प्रेम कहानी, जो कई साल पहले काफी चर्चा में थी। अक्षय कुमार और रवीना टंडन ने अपनी शानदार केमिस्ट्री से 90 के दशक की कई फिल्मों में चार चांद लगा दिए। इस ऑन-स्क्रीन जोड़ी ने बेहतरीन फिल्मों में अभिनय किया, लेकिन असल जिंदगी में उन्हें एक-दूसरे से प्यार हो गया। उनके बीच प्यार इतना मजबूत हो गया कि इस जोड़े ने सगाई करने और शादी करने का फैसला किया। लेकिन फिर क्या हुआ कि यह जोड़ी शादी के मंडप तक नहीं पहुंच पाई जानिए मामला क्या था।

मोहरा की शूटिंग के दौरान हुआ था प्यार

1994 में फिल्म मोहरा की शूटिंग के दौरान अक्षय और रवीना का प्यार परवान चढ़ा। शुरुआत में उनके बीच सब कुछ ठीक था। दोनों अक्सर एक साथ नजर आते रहते थे और तो और रवीना अपने करियर का टॉप भी अक्षय को देने के लिए तैयार थीं लेकिन फिर अक्षय की हरकत ने इस जोड़े को हमेशा के लिए अलग कर दिया।

दोनों का रिश्ता टूटने की वजह थीं शिल्पा शेट्टी

बताया जाता है कि जब अक्षय की रवीना से सगाई हुई तो उनका शिल्पा के साथ भी सीक्रेट अफेयर था। कम ही लोग जानते हैं कि रवीना और शिल्पा के बीच उस वक्त काफी अच्छी दोस्ती थी। ऐसे में जब रवीना को अक्षय और शिल्पा के अफेयर के बारे में पता चला तो उनका दिल टूट गया और उन्होंने अक्षय से सारे रिश्ते तोड़ दिए।

रवीना टंडन ने खुद एक इंटरव्यू में इस बारे में बात करते हुए कहा था कि मैं तब बहुत खुश थी। मैंने उसके लिए अपना करियर छोड़ने का भी फैसला किया। मैंने यह भी सोचा था कि मेरी फिल्म की शूटिंग के आखिरी दिन हम शादी कर लेंगे लेकिन वैसा नहीं हुआ आपको बता दें कि 90 के दशक की ये जोड़ी 19 साल बाद फिल्म वकालम 3 में एक साथ नजर आएगी। फिल्म का प्रोमो कल यानी 9 सितम्बर को रिलीज किया गया था।

ये भी पढ़ें- Urfi Javed: पैरों से गले तक 7 शर्ट को मिलाकर उर्फी ने बनाई नई ड्रेस, वीडियो देखकर हसीं नहीं रोक पाएंगे आप