India News (इंडिया न्यूज़), Raveena Daughter Rasha, दिल्ली: 90 दशक की खूबसूरत अभिनेत्री रवीना टंडन अपनी एक्टिंग और अदाओं से आज भी लाखों दिलों पर राड करती है। इतना ही नहीं फिल्मों से लंबे समय तक दूर रहने के बाद भी एक्ट्रेस का चाम लोगों के बीच बिलकुल भी कम नहीं हुआ है। यहां तक की एक्ट्रेस अपनी निजी जिंदगी से भी 90 के दशक में काफी चर्चा में रही थी और अब वह सोशल मीडिया के जारीए फैंस से जोड़ी रहती है।

जितनी खूबसूरत एक्ट्रेस है उतनी ही खूबसूरत उनकी बेटी राशा भी है, जो महद 18 साल की उम्र में सोशल मीडिया स्टार बन चुकी है। राशा दिखने में मां की तरह ही है लेकिन उनको रवाना से भी ज्यादा खूबसूतर बताया जाता है। वहीं अब सोशळ मीडिया पर मां बेटी की कुठ तस्वीरें काफी तेजी से वायरल हो रही है।

रवीना ने शेयर कि तस्वीर

बता दें कि रवीना ने शुक्रवार शाम को अपने इंस्टा पर कुछ यात्रा की तस्वीरें साझा कीं। इन तस्वीरों में अलग लोकेशन को देखा गया। पहली तस्वीर में मां-बेटी को कार के अंदर सेल्फी के लिए खूबसूरत पोज देते देखा जा सकता है। पानी में अठखेलियां करती व्हेलों की झलक मिलती है। राशा को आनंद लेते हुए देखा जा सकता है, जबकि संभवतः उसकी मां उसकी हरकतों को कैमरे पर रिकॉर्ड कर रही है। वहीं तस्वीर को शेयर करे हुए रवीना ने कैप्शन में लिखा, “हमेशा एक साथ ट्रिपिन’ .. #traveldiaries #rashaandi #adventures #ourplanet #whalewatching #goldcoast”

बेटी है मां की बेस्ट फैंड

रवीना अक्सर अपनी बेटी के साथ तस्वीरें पोस्ट करती रहती हैं। कुछ महीने पहले उन्होंने अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर मां-बेटी की कुछ तस्वीरें भी शेयर की थीं। काले रंग में ट्विनिंग करते हुए, दोनों को कैद किया गया। वहीं रवीना टंडन ने कैप्शन में लिखा, “#offagain दूसरी बार, एक और रोमांच!#offagain@rashathadani।”

बेटी से नहीं छुपाया पिछला रिश्ता

मीडिया के साथ हुए अपने इंटरव्यू में रवीना टंडन ने खुलासा किया कि उन्होंने अपनी बेटियों से अपने पिछले रिश्तों को नहीं छिपाया। उन्होंने कहा, “यह उनके लिए एक खुली किताब है। आज नहीं तो कल वे इसके बारे में कहीं पढ़ेंगी और हो सकता है कि वे इससे भी बदतर कुछ पढ़ें, क्योंकि आप जानते हैं कि 90 के दशक की प्रेस कैसी थी। यह पीत पत्रकारिता अपने चरम पर थी।” उनमें कोई निष्ठा, कोई नैतिकता, कोई सत्यनिष्ठा नहीं थी।” रवीना टंडन और उनके मोहरा के सह-कलाकार अक्षय कुमार ने लगभग 25 साल पहले एक-दूसरे को डेट किया था और कथित तौर पर ब्रेकअप से पहले नब्बे के दशक के मध्य में उनकी सगाई हुई थी। फिर, रवीना टंडन ने 2004 में अनिल थडानी से शादी कर ली। दंपति का एक बेटा और एक बेटी है – रणबीर और राशा। उन्होंने छाया और पूजा नामक बेटियों को भी गोद लिया है।

 

ये भी पढे़: