मनोरंजन

Raveena Tandon Birthday: पद्म श्री रवीना टंडन आज सेलीब्रेट कर रहीं अपना 49वां जन्मदिन, जानें इनसे जुड़ी कुछ खास बातें

India News ( इंडिया न्यूज़ ), Raveena Tandon Birthday: बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस रवीना टंडन आज अपना 26 अक्टूबर को अपना जन्मदिन सेलीब्रेट कर रही है। रवीना आज 49 साल की हो चुकी हैं। बॉलीवुड में रवीना को आए हुए तीन दशक से उपर हो चुका है। वह अपने 32 साल से फिल्म इंडस्ट्री में एक्टिव रही हैं। ऐसे में तब से लेकर अब तक रवीना के अंदर काफी बदलाव आए हैं। आज रवीना अपने बढ़ती उम्र में भी काफी झक्कास और एकदम फिट हैं। तो चलिए देखते हैं रवीना की कुछ बेहतरीन तस्वीरों और उनकी कुछ बातों को…

रवीना टंडन का भारतीय सिनेमा में मशहूर है। वह बड़े पर्दे से लेकर टीवी शो में भी काम कर चुकी हैं। 17 साल की उम्र में ही बॉलीवुड में एंट्री करने वाली रवीना 90 के दशक की सबसे हॉट एक्ट्रेस में बेशुमार हैं। अपने कई फिल्मों से वह दर्शकों दिलों पर राज करती हैं।

रवीना टंडन जन्म 26 अक्टूबर 1974 को मुम्बई में हुआ था। रवीना के पिता का नाम रवि टंडन और उनकी माता का नाम वीना टंडन है। यानी दोनों का नाम मिलाकर रवीना का नाम रखा गया था। हालांकि रवीना का निकनेम मुनमुन है जो कि उनके मामा और अभिनेता मैकमोहन ने दिया था।

रवीना के फिल्मी करीयर की बात करें तो इन्होनें 1991 में ‘पत्थर के फूल’ से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी। उस समय उनकी उम्र महज 17 साल की थीं। इस फिल्म में रवीना को सलमान खान के साथ देखा गया था।


32 साल की उम्र में रवीना ने अपने फिल्मी करियर में ‘दिलवाले (1994), ‘मोहरा’ (1994), ‘खिलाड़ियों का खिलाड़ी’ (1996), ‘ज़िद्दी’ (1997) ‘बड़े मियां छोटे मियां’ (1998), ‘दुल्हे राजा’ (1998) और ‘अनारी नंबर 1’ (1999) , ‘अंदाज अपना अपना’ (1994), ‘कहीं प्यार न हो जाए’ (2000) इसके साथ ही कई सफल कॉमेडी में फिल्मों में काम किया है। वहीं क्राइम थ्रिलर गुलाम-ए-मुस्तफा (1997) और शूल (1999) में भी उन्होंने अपना काफी बेस्ट योगदान दिया है।

बता दें कि रवीना ने टिप टिप बरसा पानी, शहर की लड़की, चुरा के दिल मेरा और अंखियों से गोली मारे गानों लिए वह आज भी फेमस हैं। इन सभी गानों में रवीना का एक्सप्रेशन और उनका डांस देख हर कोई उनका दिवाना बन गया था।

रवीना को साउथ सुपरहित फिल्म यानी ‘केजीएफ चैप्टर 2’ में भी देखा गया था। इसमें उनके अभिनय को खूब तारीफ की गई थी, जिसके जरिए उन्होंने एक बार फिर से साबित किया कि वह अब भी किसी से कम नहीं हैं।

इस फिल्म के साथ ही रवीना अपनी बेव सीरीज ‘आरण्यक’ से भी लोगों का दिल जीत चुकी हैं। आरण्यक वेब सीरीज से उन्होंने अपना ओटीटी पर डेब्यू किया था। बता दें कि इस सीरीज में उन्होंने इंस्पेकटर का किरदार निभाया था। थ्रिलर और सस्पेंस से भरी यह सीरीज लोगों को काफी पसंद आई थी।

पर्सनल लाइफ की अगर बात करें तो रवीना ने फिल्म डिस्ट्रीब्यूटर अनिल थाडानी के साथ शादी रचाई है। इनकी शादी काफी धूमधाम के साथ सन 2004 में झीलों की नगरी उदयपुर में हुई थी। दोनों की लैविश शादी की खूब चर्चा की गई थी।

बता दें कि रवीना के पति अनिल फिल्म डिस्ट्रीब्यूटर होने के साथ ही एक बिजनेसमैन भी हैं और मुंबई के पॉश इलाके बांद्रा में इनकी आलीशान कोठी भी हैं। दोनों एक बेटे और बेटी के मम्मी पापा हैं। दोनों की शादीशुदा जिंदगी बेहद ही शानदार चल रही है।

ये भी पढ़े-

Himanshu Pandey

इंडिया न्यूज में बतौर कंटेंट राइटर के पद पर काम कर रहा हूं। ऑफबीट सेक्शन के तहत काम करते हुए देश-दुनिया में हो रही ट्रेंडिंग खबरों से लोगों को रुबरु करवाना ही मेरा मकसद है। जिससे आप खुद को सोशल मीडिया की दुनिया से कटा हुआ ना महसूस करें ।

Recent Posts

महाराष्ट्र में 288 सीटों पर मतदान आज, थोड़ी देर में शुरू होगी वोटिंग, PM मोदी ने की ये खास अपील

Maharashtra Assembly Elections 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए आज यानि बुधवार (20 नवंबर) को…

5 mins ago

फिर जलेगा पाकिस्तान! इमरान खान की पार्टी ने किया ऐसा ऐलान, सुनते ही शहबाज सरकार के छूटने लगे पसीने

Imran Khan Release Protest: पाकिस्तान में फिर से कुछ बड़ा होने वाला है। ठीक वैसा…

55 mins ago

गर्लफ्रेंड के ब्रेस्ट पर चुटकुले सुनाना इस कॉमेडियन को पड़ा भारी, माता-पिता को करना पड़ा कान बंद, FIR हुई दर्ज

गर्लफ्रेंड के ब्रेस्ट पर चुटकुले सुनाना इस कॉमेडियन को पड़ा भारी, माता-पिता को करना पड़ा…

3 hours ago