India News (इंडिया न्यूज़), Raveena Tandon With Daughter Rasha Thadani From Kedarnath To Rameswaram Photos: बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस रवीना टंडन (Raveena Tandon) ने हिंदी इंडस्ट्री में कई हिट फिल्में दी हैं। सोशल मीडिया पर वो काफी एक्टिव रहती है, जहां वो अपने प्रोफेशनल से लेकर पर्सनल लाइफ तक के अपडेट फैंस के साथ शेयर करती हैं। अब हाल ही में एक्ट्रेस रवीना टंडन ने अपनी बेटी राशा थडानी (Rasha Thandani) के साथ 12 ज्योतिर्लिंगों के दर्शन करने के लिए अपनी यात्रा शुरू कर चुकी हैं। बता दें कि एक्ट्रेस ने पहले केदारनाथ के दर्शन किए थे और अब रामेश्वरम के। रवीना ने सोशल मीडिया पर रामेश्वरम से अपनी कुछ फोटोज शेयर की हैं।
रामेश्वरम मंदिर पहुंची रवीना टंडन
आपको बता दें कि एक्ट्रेस रवीना टंडन भोलेनाथ की भक्ति में डूबी हुई हैं। उन्होंने 12 ज्योतिर्लिंगों के दर्शन करने का प्रण लिया है। एक्ट्रेस अपनी बेटी राशा थडानी के साथ रामेश्वरम मंदिर गईं और समंदर किनारे भोलेनाथ के दर्शन किए। रवीना ने अपने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर रामेश्वरम से ढेर सारी तस्वीरें शेयर की हैं। एक फोटो में उन्हें अपनी बेटी के साथ मंदिर के सामने पोज देते हुए देखा जा सकता है।
रवीना ने शुरू की 12 ज्योतिर्लिंगों की यात्रा
एक फोटो में रवीना टंडन अपनी बेटी राशा के साथ समंदर किनारे भोलेनाथ के दर्शन करती हुई दिखाई दे रहीं हैं। दोनों को भोलेनाथ की पूजा-अर्चना करते हुए देखा गया। साथ ही मां-बेटी ने ढेर सारी फोटोज भी क्लिक कराई। रवीना बेज कलर की साड़ी के साथ ग्रीन ब्लाउज में बेहद खूबसूरत लग रही थीं। उन्होंने अपने लुक को गजरे से पूरा किया था। वहीं, राशा पिंक और गोल्डन कलर से सलवार-सूट में सुंदर दिख रही थीं।
रवीना टंडन ने तस्वीरें शेयर कर लिखी ये बात
रवीना टंडन ने सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर करते हुए कैप्शन भी दिया है, जिसमें उन्होंने लिखा, “केदारनाथ से रामेश्वरम तक, 12 पवित्र ज्योतिर्लिंगों को पूरा करने की हमारी यात्रा जारी है। हर हर महादेव, जय भोलेनाथ शिव शंभू। भूमि के उस सिरे पर जहां राम सेतु शुरू होता है, जय श्री राम। राम सेतु, रामेश्वरम, धनुषकोडी, तैरते पत्थर।”
शिल्पा शेट्टी ने किया रिएक्ट
रवीना टंडन के इस पोस्ट पर शिल्पा शेट्टी ने कमेंट किया है। शिल्पा ने लिखा, “वॉव। यह अद्भुत है। हर हर महादेव।” एक फैन ने लिखा, ‘मैं आपको वेलकम में देखने के लिए एक्साइटेड हूं।’ कुछ लोगों ने उनकी तारीफ की।
रवीना टंडन का वर्कफ्रंट
रवीना टंडन के वर्कफ्रंट की बात करें तो वो अक्षय कुमार के साथ फिल्म ‘वेलकम टू द जंगल’ में दिखाई देंगी। इसके आलावा रवीना की आगामी वेब सीरीज ‘कर्मा कॉलिंग’ 26 जनवरी 2024 को रिलीज होने वाली है।
Read Also:
- Ayat Sharma Birthday: अर्पिता-आयुष की बेटी आयत की बर्थडे पार्टी में शामिल हुआ परिवार, इन सेलेब्स ने भी की शिरकत । Ayat Sharma Birthday: Arpita-Aayush’s daughter Ayat’s family joins birthday party, these celebs also attended (indianews.in)
- पत्नी उपासना संग Ram Charan ने महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे से की मुलाकात, शेयर की तस्वीरें । Ram Charan and wife Upasana meet Maharashtra CM Eknath Shinde, share photos (indianews.in)
- 12th Fail: ओडिशा में टैक्स फ्री हुई ’12th फेल’, राज्य सरकार ने विक्रांत मैसी की फिल्म की तारीफ । 12th Fail: ’12th Fail’ becomes tax free in Odisha, state government praises Vikrant Massey’s film (indianews.in)