India News (इंडिया न्यूज़), Raveena Tandon Movie Patna Shuklla Get Special Screening at Delhi High Court: बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस रवीना टंडन (Raveena Tandon) की फिल्म ‘पटना शुक्ला’ (Patna Shuklla) चर्चा में बनी हुई है। हाल ही में फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया था। बता दें कि 29 मार्च को ‘पटना शुक्ला’ ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी+हॉटस्टार पर रिलीज होने वाली है। इस बीच फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग दिल्ली हाई कोर्ट परिसर में रखी गई। रवीना टंडन ने ‘पटना शुक्ला’ की स्क्रीनिंग से कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। इसके साथ ही उन्होंने दिल्ली हाई कोर्ट बार एसोसिएशन का शुक्रिया अदा किया है।
आपको बता दें कि एक्ट्रेस रवीना टंडन के साथ ‘पटना शुक्ला’ की स्क्रीनिंग पर एक्टर अरबाज खान भी पहुंचे। उन्होंने इस फिल्म को प्रोड्यूस किया है। इवेंट से रवीना टंडन ने एक फोटो दिल्ली हाई कोर्ट के एक्टिंग चीफ जस्टिस मनमोहन के साथ भी शेयर की। ‘पटना शुक्ला’ की स्क्रीनिंग की तस्वीरें शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने खुशी जाहिर की है।
रवीना टंडन ने पोस्ट शेयर करने के साथ कैप्शन में लिखा, “कल, जब मैं दिल्ली उच्च न्यायालय बार एसोसिएशन द्वारा आयोजित हमारी फिल्म, पटना शुक्ल की स्पेशल स्क्रीनिंग के लिए दिल्ली उच्च न्यायालय के हॉल में गई, तो मेरा दिल कृतज्ञता से भर गया। हमारी न्यायिक प्रणाली में अथक परिश्रम करने वाले सम्मानित न्यायाधीशों और वकीलों से मिलना वास्तव में शब्दों से परे एक सम्मान था।”
अब सिर्फ 150 रुपये में देख सकेंगे Madgaon Express, जाने IPL के इस खास ऑफर की वैलेडिटी – India News
रवीना ने आगे ये भी कहा, “हमारे देश के अद्भुत वकीलों से प्रेरित किरदार निभाकर मुझे बहुत गर्व महसूस हुआ। एक्टिंग चीफ जस्टिस श्री मनमोहन के साथ एक ही मंच पर खड़े होकर, उनके साथ ‘पटना शुक्ला’ और दिल्ली उच्च न्यायालय बार एसोसिएशन के कई अन्य सम्मानित सदस्यों का फिल्म का प्रचार और स्क्रीनिंग करना इस लिस्ट में सबसे ऊपर है।”
‘पटना शुक्ला’ को लेकर अपनी राय देते हुए रवीना ने कहा, “एक मां के तौर पर ये अहसास बहुत परेशान करने वाला है कि मेरे बच्चे के अधिकार एक पल में छीन लिए जा सकते हैं, लेकिन यह जानकर कि प्रतिष्ठित वकील न्याय के लिए लड़ने और बदलाव लाने की राह पर हैं, मुझे आशा मिलती है। हर दिन, वकील सकारात्मक बदलाव लाने के लिए अथक प्रयास करते हैं। मैं इस तरह की फिल्म के लिए इतना खास अवसर दिए जाने के लिए दिल्ली उच्च न्यायालय बार एसोसिएशन की बहुत आभारी हूं। फिल्म का मैसेज पहुंचाने के लिए हर किसी को फिल्म देखने की जरूरत है। 29 मार्च से Disney+ Hotstar स्ट्रीमिंग पर पटना शुक्ला देखें।”
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Crime: पश्चिम विहार इलाके के 1 होटल से लड़की का शव…
India News (इंडिया न्यूज़),Jaipur Fire Accident: राजस्थान के जयपुर-अजमेर हाईवे पर शुक्रवार सुबह भीषण आग…
India News (इंडिया न्यूज),MP Politics: कांग्रेस के राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह रविवार को MP के…
ACP Vishnu Murthy On Allu Arjun: हैदराबाद के संध्या थिएटर की घटना को लेकर एसीपी…
India News (इंडिया न्यूज़),Om Prakash Rajbhar: सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के कैबिनेट…
India News (इंडिया न्यूज),Pakistan:जेल में बंद पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान…