India News (इंडिया न्यूज़), Ravi Kishan Daughter Ishita Shukla, दिल्ली: इस समय भोजपुरी सुपरस्टार और बीजेपी सांसद रवि किशन की खुशी का कोई ठिकाना नहीं है। बता दें की उनकी बेटी इशिता शुक्ला जो अभी 21 साल की है, वह बहुत जल्द ही डिफेंस ज्वाइन करने वाली हैं। वहीं इस खबर की जानकारी सोशल मीडिया पोस्ट से मिली।
अग्निपथ योजना से डिफेंस ज्वाइन करेंगी इशिता
बता दें की इशिता शुक्ला के डिफेंस ज्वाइन करने की जानकारी सेलिब्रिटी फोटोग्राफर वरिंदर चावला ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट करके दी। पोस्ट के कैप्शन में उनहोंने लिखा “भोजपुरी अभिनेता रवि किशन की 21 साल की बेटी इशिता शुक्ला अग्निपथ योजना के तहत रक्षा बलों में शामिल होंगी”, वहीं पोस्ट के सामने आने के बाद रवि किशन के फैंस उन्हें बधाई दे रहें है।
परेड में शामिल होने पर रवि किशन को हुई थी खुशी
इशिता शुक्ला ने गणतंत्र दिवस की परेड में हिस्सा लिया था। जिसके लिए रवि किशन ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए ट्वीट भी किया था। रवि किशन ने ट्वीट में लिखा, “मुझे अपनी बेटी इशिता पर गर्व है, इशिता ने गणतंत्र दिवस की परेड में शामिल होने के लिए कड़ी मेहनत की थी, इशिता अभी सिर्फ 21 साल की हैं, जो पूरी तरह से देश की सेवा करने के लिए तैयार हैं”
चार बच्चों के पिता बन चुके है रवि किशन
इसके साथ ही बता दें की रवि किशवन के इशिता के अलावा भी तीन और बच्चें हैं। एक जगह इशिता डिफेंस ज्वाइन करने वाली है। वही उनकी बेटी रीवा पिता की तरह ही एक्टिंग में अपना करियर बनाने के लिए तैयार है। इसके लिए उन्होंने एक्टिंग की ट्रेनिंग भी ली है। इसके साथ ही 1 साल तक उन्होंने नसीरुद्दीन शाह के प्ले ग्रुप का हिस्सा भी रह चुकी हैं।
ये भी पढ़े: जैस्मिन ने निराश होकर करनी चाही थी आत्महत्या, जाने पूरी कहानी