India News (इंडिया न्यूज़), Anurag Kashyap Said About Three Khan’s: बॉलीवुड की फिल्मे अक्सर उनके बजट को देखकर ही डिसाइड हो जाती हैं कि वह कितनी कमाई करेंगी और कितनी नहीं। और बात अगर बोलीवुड के फेमस थ्री खांस की हो तो तो फिर बजट भी और कमाई भी ताबड़तोड़ ही आने के कयास पहले से ही लग जाते हैं। ये तब और ध्यान खींचता है, जब सितारों से सजी कोई फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा बजट होने के बावजूद भी पिट जाती है। जैसे उद्धरण के लिए हम फिल्म आदिपुरुष ही ले सकते हैं। फिल्म के बढ़ते बजट के पीछे अक्सर स्टार्स की फीस एक बड़ी वजह भी बताई जाती हैं। बॉलीवुड के फेमस फिल्ममेकर अनुराग कश्यप ने हाल ही में इस मुद्दे पर बात भी की हैं। इसके साथ ही उन्होंने बॉलीवुड के तीनों खांस की तारीफो के भी काफी पुल बांधे।
जब भी बॉलीवुड में कोई फिल्म रिलीज होती है तो उसका बजट ध्यान खींचता है। फिर बात मोस्ट अवेटेड फिल्म जवान की हो या टाइगर 3 या फिर आदिपुरुष, बड़ी फिल्में अपने भारी भरकम बजट के कारण हमेशा चर्चा में बनी ही रहती हैं। यहां तक कि जब बात स्टार्स की आती है तो सेलेब द्वारा ली जाने वाली फीस सुर्खियां बन जाती है। इस बात को लेकर काफी चर्चा हो चुकी है कि सेलेब्स फिल्म का बजट कितना ज्यादा चार्ज करते हैं।
बॉलीवुड के फेमस थ्री खांस सलमान खान, आमिर खान और शाह रुख खान की फिल्मों का बजट अक्सर हमें काफी ही ज्यादा देखने को मिलता है, लेकिन अनुराग कश्यप ने तीनों को सबसे ज्यादा कॉस्ट कॉन्शियस बताते हुए उनके बारे में काफी कुछ खुलासे किये।
अनुराग ने की तीनों खांस की तारीफ
एक इंटरव्यू में मीडिया से बात करते हुए, अनुराग कश्यप ने बताया कि शाहरुख खान, आमिर खान और सलमान खान सबसे ज्यादा लागत के प्रति जागरूक हैं क्योंकि ये तीनों अपनी फिल्मों के लिए फीस नहीं लेते। फिल्ममेकर ने कहा, “मैं बड़े एक्टर्स के साथ काम नहीं करता, लेकिन सबसे ज्यादा लागत के प्रति जागरूक इंडस्ट्री में हमारे तीन बड़े स्टार्स हैं- शाहरुख, सलमान और आमिर। तीनों फीस नहीं लेते फिल्म में। वो हर फिल्म बैकएंड से कमाते हैं। उनकी कोई भी फिल्म महंगी नहीं होती।”
Opinion: संघ बीजेपी राजनीति की रपटीली राहें
ये तीनों खान मुख्य रूप से प्रॉफिट-शेयरिंग मॉडल पर काम करते हैं। इसका मतलब है कि ये फीस नहीं लेते बल्कि फिल्म के मुनाफे से पैसा कमाते हैं। शाहरुख खान, जिनकी 2023 में पठान, डंकी और जवान रिलीज हुईं, ने जबरदस्त कमाई की क्योंकि इन फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर बहुत अच्छा प्रदर्शन किया। सलमान खान की आखिरी फिल्म टाइगर 3 थी, जो एक ठीक-ठाक हिट रही। आमिर खान की फिल्मों का बॉक्स ऑफिस पर प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है क्योंकि उनकी आखिरी फिल्म लाल सिंह चड्ढा बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गई।