India News (इंडिया न्यूज़), Kangana Ranaut , दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत अपने बेबाक बयान और बोल्ड अंदाज के लिए जानी जाती है। आए दिन कंगना अक्सर अपने स्टेटमेंट्स से मीडिया से लेकर सोशल मीडिया तक सुर्खियां बटोरती रहती हैं। इसलिए कंगना को बॉलीवुड की पंगा क्वीन भी कहा जाता हैं। लेकिन इस समय कंगना अपनी अपकमिंग फिल्म की वजह से सुर्खियों में छाई हुई है।
तेजस’ की रिलीज डेट हुई फाइनल
बता दें, कंगना रनौत इस समय अपने प्रोडक्शन हाउस के तले बनी फिल्म ‘टीकू वेड्स शेरू’ की सक्सेस एंजॉय कर रही हैं। जिसके बाद खबर आ रही है की अभिनेत्री की अपकमिंग फिल्म ‘तेजस’ 20 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में कंगना रनौत एयरफोर्स ऑफिसर के मुख्य भूमिका में नजर आएंगी। क्योंकि फिल्म की कहानी एयरफोर्स पायलट ‘तेजस गिल’ के इर्द-गिर्द घूमती हुई है। बता दें, इस फिल्म को रोनी स्क्रूवाला के प्रोडक्शन हाउस आरएसवीपी के बैनर तले बनाया जा रहा है। जिसको सर्वेश मेवाड़ा ने लिखा और डायरेक्ट किया है।
इन फिल्म में नजर आएंगी पंगा क्वीन
साथ ही बता दें, कंगना रनौत गणेश चतुर्थी पर ‘चंद्रमुखी 2’ और 24 नवंबर को ‘इमरजेंसी’ में भी नजर आने वाली हैं। ‘इमरजेंसी में कंगना पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार निभाएंगी।
यह भी पढ़ें: बॉक्स ऑफिस पर नहीं चल पा रहा कार्तिक-कियारा के फिल्म ‘सत्यप्रेम की कथा’ का जादू