इंडिया न्यूज़: (Bhool Bhulaiyaa 3 Release Date) बॉलीवुड के फेमस एक्टर कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) और एक्ट्रेस कियारा आडवाणी (Kiara Advani) स्टारर फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ (Bhool Bhulaiyaa 2) की बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी। ये फिल्म बंपर सक्सेस के बाद अब मेकर्स ने इस फिल्म की फ्रेंचाइजी की तीसरी कड़ी का भी ऐलान कर दिया है। बता दें कि साल 2022 में रिलीज़ हुई कार्तिक आर्यन स्टारर की सुपरहिट फिल्म की तीसरी कड़ी को लेकर एक बार फिर निर्माता-निर्देशक अनीस बज्मी और भूषण कुमार सिल्वर स्क्रीन पर लौटने वाले हैं। जिसका ऐलान निर्माताओं ने एक दमदार टीजर से कर दिया है। जी हां, इसके साथ ही कार्तिक आर्यन स्टारर इस फिल्म की रिलीज़ डेट का भी ऐलान मेकर्स कर चुके हैं।

  • रूह बाबा बनकर फिर लौटेंगे कार्तिक आर्यन
  • जारी हुआ ‘भूल भुलैया 3’ का टीजर
  • ‘भूल भुलैया 3’ की रिलीज़ डेट का भी किया एलान

 

रूह बाबा बनकर लौटेंगे कार्तिक आर्यन

आपको बता दें कि सामने आए इस टीज़र से साफ है कि कार्तिक आर्यन फिल्म की तीसरी कड़ी में एक बार फिर रूह बाबा के किरदार में दिखेंगे। इस टीजर वीडियो में एक बार फिर कार्तिक आर्यन अपनी हिट फिल्म ‘भुल भुलैया 2’ के डायलॉग, ‘मैं आत्माओं से सिर्फ बात नहीं करता, वो मेरे अंदर घुस भी जाती हैं।’ को बोलते दिखते हैं। इससे इशारा मिलता है कि आने वाली फिल्म में कार्तिक आर्यन खुद भूत के वश में आते हुए दिखेंगे। इस फिल्म को मेकर्स अगले साल दिवाली के मौके पर रिलीज़ करने की प्लानिंग में हैं।

राजपाल यादव और कियारा की भी होगी री-एंट्री?

रूह बाबा के लौटने के साथ ही फैंस उम्मीद कर रहें हैं कि उनके साथ छोटे पंडित उर्फ राजपाल यादव और कियारा आडवाणी की भी री-एंट्री हो सकती है। फिलहाल मेकर्स ने इस बात का कोई ऐलान नहीं किया है। मगर साथ ही फिल्म के बाकी कलाकार भी क्या इसका हिस्सा होंगे या नही, अभी इस पर कोई जानकारी सामने नहीं आई है।