India News (इंडिया न्यूज़), Animal Release Date Changed, दिल्ली: रणबीर कपूर की फिल्म ‘एनिमल’ का पोस्टर जब से रिलीज हुआ है, तब से सोशल मीडिया यूजर्स उनके खौफनाक लुक की चर्चा कर रहे थे। और बेसब्री से बॉक्स ऑफिस पर फिल्म के रिलीज होने का इंतजार कर रहे थे। लेकिन अब रणबीर कपूर और रश्मिका मंदाना के फैंस के लिए एक बुरी खबर सामने आई है। जिससे मूवी का इंतजार कर रहे फैंस को तगड़ा झटका लग सकता है। रिपोर्ट के मुताबिक, बॉलीवुड स्टार रणबीर कपूर और रश्मिका मंदाना की मोस्ट-अवेटेड अपकमिंग फिल्म एनिमल 11 अगस्त को रिलीज नहीं होगी। बल्कि फिल्म की रिलीज डेट को आगे खिसका दिया गया है।
‘एनिमल’ की रिलीज डेट टली
दरअसल बता दें, रणबीर कपूर कि हाल ही में रिलीज फिल्म ‘तू झूठी मैं मक्कार’ को दर्शकों ने बेशुमार प्यार दिया था। साथ ही यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर भी हिट साबित हुई। जिसे फिल्म मेकर्स उम्मीद कर रहे थे कि ‘एनिमल’ भी सिनेमाघरों में बड़ी हिट साबित होगी। लेकिन अगस्त में रिलीज हो रही सनी देओल कि ‘गदर 2’ और अक्षय कुमार कि ‘ओएमजी 2’ के सामने रणबीर कपूर की फिल्म को फिल्म मेकर्स के अनुसार भारी नुकसान होने की आशंका थी, जिसे संदीप रेड्डी वांगा के निर्देशन में बनी फिल्म ‘एनिमल’ की रिलीज डेट पोस्टपोन कर 1 दिसंबर 2023 को कर दिया गया है।
जो कि हिंदी, तमिल, तेलुगू, मलयालम और कन्नड़ भाषा में सिनेमाघरों में रिलीज होगी। हालांकि, रिलीज डेट आगे बढ़ाए जाने की वजह का खुलासा नहीं हो सका है, लेकिन रिपोर्ट की मानें तो इसके पीछे का कारण पोस्ट-प्रोडक्शन का कुछ अधूरा काम है। वहीं, इन खबरों पर अब तक ऑफिशियल मुहर नहीं लग पाई है।
यह भी पढ़ें: बॉक्स ऑफिस पर ‘सत्यप्रेम की कथा’ की कमाई में दूसरे दिन आई 24.32 पर्सेंट की गिरावट