India News (इंडिया न्यूज़), Rhea Chakraborty Jail Experience: बॉलीवुड के दिवगंत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) का 2020 में निधन हो गया था। एक्टर ने अपने मुंबई वाले घर पर आत्महत्या की थी। इसके बाद उनकी कथित गर्लफ्रेंड और एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) पर कई तरह के गंभीर आरोप लगे। जिस वजहों से उन्हें करीब 6 महीने तक जेल भी जाना पड़ा था। अब एक बार फिर रिया चक्रवर्ती ने अपनी लाइफ के सबसे बुरे दौर का एक्सपीरियंस सभी के साथ शेयर किया है। रिया ने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने जेल में रहने को लेकर बहुत ही डरावना बताया है।
आपको बता दें कि एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती ने अब करीब 3 साल बाद इसपर खुलकर बात की है। रिया ने जेल के एक्सपीरियंस लोगों के साथ शेयर किया है। रिया ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो स्टेज पर नजर आ रही हैं और वहां मौजूद लोगों से अपने जेल के एक्सपीरियंस के बारे में बात कर रहीं है। रिया ने बताया है कि, जेल में रहना उनके लिए कितना डरावना था, लेकिन वहां कुछ ऐसे भी लोग थे जिससे उन्हें वहां प्यार मिला।
इस वीडियो में देखा जा सकता है कि रिया से किसी ने पूछा कि जेल में उनका एक्सपीरियंस कैसा रहा? जिसपर एक्ट्रेस ने कहा, “जेल वो जगह जहां आपको सोसाइटी से रिमूव करके एक नंबर दे दिया जाता है, क्योंकि आप सोसाइटी के लिए अनफिट हो जाते हो और ये ही चीज आपको पूरी तरह से तोड़ देती है।”
रिया ने इस वीडियो में आगे कहा, “मैं जब जेल में गई थी तो एक अंडर ट्रायल कैदी थी और इत्तेफाक से वहां मेरी जैसी कई ऐसी महिलाएं थी, जो दोषी करार नहीं दी गई थी। लेकिन उनसे देखकर और उनसे बात करके मुझे एक अलग तरीके का प्यार मिला। क्योंकि वो छोटी-छोटी चीजों में प्यार ढूंढ लेती थी। हां, कभी-कभी उनकी भाषा मुझे अजीब लगती थी। लेकिन उन्हें देखकर ही मैंने ये सीखा कि जिंदगी को स्वर्ग और नर्क बनाना सिर्फ आपकी च्वाइस है। चाहे परिस्थितियां कैसी भी हो। हां, कभी-कभी ये बेटल लड़ना मुश्किल हो जाता है, लेकिन अगर आपके अंदर स्ट्रेंथ हो तो सब कुछ आसान हो जाता है।”
इससे पहले रिया ने बताया था कि उन्होंने जेल में बाकी महिलाओं के साथ जमीन पर लेट-लेटकर नागिन डांस किया था। ऐसा करने के पीछे की वजह भी बताई थी। रिया ने बताया था कि सुशांत की मौत के बाद उन्होंने डिप्रेशन झेला है। रिया ने नागिन डांस करने को लेकर कहा, “मैंने उनसे मुश्किल हालातों में भी खुश रहना सीखा। मैंने वहां की महिला कैदियों से वादा किया था कि जिस दिन मुझे बेल मिलेगी उस दिन मैं नागिन डांस करूंगी और मैंने ये किया।”
Read Also:
India News (इंडिया न्यूज),UP News: चमनगंज क्षेत्र के तकिया पार्क के पास स्थित 1 मंदिर…
India News (इंडिया न्यूज),JDU Leaders Flagged Off Chariot: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में अब मात्र…
India News (इंडिया न्यूज),Rajasthan News: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बयान पर कांग्रेस हमलावर नजर…
India News (इंडिया न्यूज),Himachal Pradesh Weather: हिमाचल के निचले पहाड़ी इलाकों में कड़ाके की ठंड…
India News (इंडिया न्यूज),MP News: MP के CM डॉ. मोहन यादव रविवार (22 दिसंबर) को…
India News (इंडिया न्यूज),Muzaffarnagar News: यूपी के मुजफ्फरनगर से एक सनसनीखेज घटना सामने निकलकर आई…