India News (इंडिया न्यूज़), Sushant Singh Rajput Drugs Case Rhea Chakraborty: बॉलीवुड एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) को आज बड़ी राहत मिली है। बताया जा रहा है कि एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत से जुड़े ड्रग्स मामले में सीबीआई ने एक्ट्रेस को मिली जमानत को अदालत में चुनौती दी थी। केंद्र सरकार ने मंगलवार, 18 जुलाई को सुप्रीम कोर्ट को बताया कि वो बॉलीवुड एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती को उनके खिलाफ नारकोटिक्स ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस एक्ट (एनडीपीएस एक्ट) के तहत दर्ज मामलों में बॉम्बे हाई कोर्ट द्वारा दी गई जमानत को चुनौती नहीं देगी।

रिया चक्रवर्ती को ड्रग्स मामले में मिली राहत

जानकारी के अनुसार, एएसजी राजू ने कहा, “हम जमानत दिए जाने को चुनौती नहीं दे रहें हैं, लेकिन धारा 27ए की व्याख्या पर कृपया इसे विचार के लिए खुला रखें। आदेश को एक मिसाल भी न बनने दें।” बता दें कि एनडीपीएस अधिनियम की धारा 27ए अवैध तस्करी के वित्तपोषण और अपराधियों को शरण देने से संबंधित है, जिसके लिए अधिकतम 20 साल की जेल हो सकती है।

दलीलों के सुनने के बाद पीठ ने सहमति जताई और सरकार की अपील का निपटारा कर दिया। साथ ही ये भी स्पष्ट किया कि बॉम्बे हाई कोर्ट के आदेश को एक मिसाल के रूप में नहीं माना जाएगा।

2021 में बॉम्बे हाई कोर्ट ने रिया को दी थी जमानत

आपको बता दें कि अक्टूबर 2021 में बॉम्बे हाई कोर्ट ने रिया चक्रवर्ती को जमानत दे दी थी। अपने आदेश में बॉम्बे हाई कोर्ट ने कहा था कि ड्रग्स खरीदने के लिए पैसे मुहैया कराने का मतलब यह नहीं है कि रिया चक्रवर्ती किसी अवैध तस्करी में शामिल थीं। और किसी को नशीली दवाओं के सेवन के लिए पैसे देने का मतलब ये भी नहीं है कि उन्होंने उन्हें ऐसा करने के लिए प्रोत्साहित किया।

 

Read Also: सना खान ने अपने बेटे तारिक जमील की दिखाई पहली झलक, घर पर बेबी का किया ग्रैंड वेलकम, देखें वीडियो (indianews.in)