India News (इंडिया न्यूज़), Delhi Police Issued Notice To Actress Rhea Chakraborty: दिल्ली पुलिस ने बॉलीवुड अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) को नोटिस भेजा है। दरअसल, पुलिस ने विज्ञापन के जरिए लोगों से ऐप में निवेश करवाने के आरोप में रिया चक्रवर्ती को तलब किया है। इस नोटिस में दिल्ली पुलिस ने कहा कि रिया चक्रवर्ती को 9 अक्टूबर को द्वारका स्थित साइबर सेल में पूछताछ के लिए पेश होना होगा। इससे पहले इस मामले में सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर एल्विश यादव (Elvish Yadav) और कॉमेडियन भारती सिंह (Bharti Singh) का नाम भी सामने आ चुका है। दिल्ली पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। हाईबॉक्स ऐप स्कैम मामले में अब तक कई नाम सामने आ चुके हैं। दिल्ली पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है।
जानकारी के अनुसार, हाल ही में पुलिस को हाईबॉक्स नाम के ऐप को लेकर 500 से ज़्यादा शिकायतें मिली थीं। इसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और पाया कि इस ऐप ने हाई रिटर्न का लालच देकर 30 हज़ार से ज़्यादा लोगों से 500 करोड़ रुपये से ज़्यादा की ठगी की है। इसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और इस ऐप को प्रमोट करने वाले सेलेब्रिटीज़ का भी इस घोटाले से कनेक्शन होने का शक हुआ। पुलिस ने इसकी जांच शुरू कर दी है। इससे पहले दिल्ली पुलिस ने यूट्यूबर एल्विश यादव और कॉमेडियन भारती सिंह के साथ तीन अन्य सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स के खिलाफ़ समन जारी किया था। अब इस लिस्ट में रिया चक्रवर्ती का नाम भी सामने आया है।
इस मामले को लेकर 3 अक्टूबर को पुलिस उपायुक्त (आईएफएसओ स्पेशल सेल) हेमंत तिवारी ने कहा था कि “हाईबॉक्स एक मोबाइल ऐप है जो एक सुनियोजित धोखाधड़ी का हिस्सा था।” डीसीपी ने बताया कि इस ऐप के जरिए आरोपियों ने प्रतिदिन एक से पांच फीसदी का गारंटीड रिटर्न देने का वादा किया था, जो एक महीने में 30 से 90 फीसदी होगा। ऐप को फरवरी 2024 में लॉन्च किया गया था।
ऐप के जरिए 30,000 से ज्यादा लोगों ने पैसा लगाया। शुरुआती पांच महीनों में निवेशकों को हाई रिटर्न मिला। हालांकि, जुलाई से ऐप ने तकनीकी गड़बड़ियों, कानूनी मुद्दों, जीएसटी मुद्दों का हवाला देते हुए भुगतान रोक दिया।
Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो लगातार सुर्खियां बटोर रहा है। दरअसल, इस वायरल…
India News (इंडिया न्यूज),Maharashtra:महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में गेटवे ऑफ इंडिया के पास बुधवार को…
India News (इंडिया न्यूज), love triangle: बिहार के सहरसा जिले से एक हैरान कर देने वाला…
India News (इंडिया न्यूज), Shri Mata Vaishno Devi:जम्मू के कटड़ा में श्री माता वैष्णो देवी…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi BJP Election Committee Announced: दिल्ली में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर…
India News (इंडिया न्यूज)UP News: उत्तर प्रदेश में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। ठंड से…