India News (इंडिया न्यूज़), Rhea Kapoor on Veere Di Wedding 2: साल 2018 में बड़े पर्दे पर आई करीना कपूर खान, सोनम कपूर, स्वरा भास्कर और शिखा तल्सानिया स्टारर ‘वीरे दी वेडिंग’ (Veere Di Wedding) को लोगों ने खूब पसंद किया था। शशांक घोष द्वारा निर्देशित और रिया कपूर, एकता कपूर और निखिल द्विवेदी द्वारा प्रोड्यूस ये फिल्म बहुत बड़ी हिट थी। इस फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक्स से समान रूप से तारीफ मिली थी। अब काफी टाइम बाद ‘वीरे दी वेडिंग’ के सीक्वल के बारे में रुमर्स फैले हुए हैं। वही, इसी बीच रिया कपूर ने इन रुमर्स पर रिएक्ट किया है।
हाल ही में एक इंटरव्यू में रिया कपूर ने ‘वीरे दी वेडिंग 2’ (Veere Di Wedding 2) को कंफर्म कर दिया है। इस पर रिया कपूर ने कहा कि वो इस फिल्म पर काम कर रही हैं। फिल्म ‘बहुत अलग’ होगी। उन्होंने ये भी खुलासा किया कि सीक्वल बनाने में उन्हें इतना समय क्यों लगा? उन्होंने कहा, “मैं इसे तब तक नहीं करना चाहती थी, जब तक मुझे पता नहीं था कि ये पहले वाले से बेहतर होगी और मुझे पता था कि ये मुश्किल होने वाला था क्योंकि वीरे दी वेडिंग ही मेरा सब कुछ है।”
रिया कपूर ‘वीरे दी वेडिंग 2’ की कहानी से खुश हैं। उन्होंने कहा कि ये उनके लिए बहुत अहम फिल्म है और वो इससे बहुत जुड़ी हुई हैं। अगर उन्हे पहली फिल्म बनाने में उतनी खुशी नहीं मिलती मिली थी, तो वो अगली कड़ी में काम नहीं करना चाहती थीं। रिया ने बताया, “तो, हां, वीरे दी वेडिंग 2 पर काम चल रहा है।”
रिया कपूर ने ‘वीरे दी वेडिंग 2’ पर काम करने की पुष्टि कर दी है। हालांकि, अब तक सीक्वल के कलाकारों को लेकर कोई कंफर्मेशन नहीं है। ऐसी अफवाहें हैं कि करीना और सोनम सीक्वल के लिए एक बार फिर साथ आएंगी। हालांकि, इसे लेकर कुछ भी ऑफिशियली कंफर्म नहीं किया गया। रिया ने अपनी बहन सोनम कपूर के साथ दोबारा काम करने के बारे में भी बात की थी। लेकिन उन्होंने यह नहीं बताया कि यह ‘वीरे दी वेडिंग 2’ के लिए है या नहीं।
Read Also: ‘पुष्पा’ के मेकर्स Sunny Deol संग करेंगे काम! जाने क्या होगी फिल्म की थीम (indianews.in)
Social Media Use for Children: अब 18 साल से कम उम्र के बच्चों को सोशल…
India Pakistan Ties: एक दिन पहले पाकिस्तान के विदेश मंत्री इशाक डार ने भारत के…
India News (इंडिया न्यूज),Lucknow School News: लखनऊ के सभी स्कूल कक्षा 1-8 तक ले लिए 11…
India News (इंडिया न्यूज)Himachal News: हिमाचल से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां …
India News (इंडिया न्यूज)Delhi crime: ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा थाना क्षेत्र में छात्र की हत्या…
Benefits of Mixture of Fenugreek Seeds Ajwain & Black Cumin: सर्दियों का भक्षक है इन…