इंडिया न्यूज़, Bollywood News (Mumbai):

बॉलीवुड के पॉपुलर कपल में शामिल ऋचा चड्ढा और अली फजल दोनों कई सालों से एक दूसरे के साथ रिलेशनशिप में है। बता दें कि अब यह कपल शादी के बंधन में बंधने वाला है। बता दें कि कपल की शादी को लेकर ताजा जानकारी सामने आई है। दरअसल दोनों सितंबर में शादी करने वाले हैं। नई रिपोर्ट के अनुसार, दोनों एक महीने बाद शादी के बंधन में बंध जाएंगे और फंक्शन्स दो जगह करने की प्लानिंग है।

10 साल से कर रहे हैं एक-दूसरे को डेट

Richa Chadha-Ali Fazal

आपको बता दें कि बॉलीवुड कपल ऋचा चड्ढा और अली फजल पहली बार 2012 में ‘फुकरे’ के सेट पर मिले थे और जल्द ही दोनों को प्यार हो गया। सात साल तक डेटिंग करने के बाद, अली ने 2019 में ऋचा को प्रपोज किया और इस कपल को 2020 में ही शादी करनी थी। हालांकि, महामारी के कारण उनकी शादी कैंसल हो गई। कपल मार्च 2022 में शादी के बंधन में बंधने की प्लानिंग कर रहे थे। लेकिन नई रिपोर्ट के मुताबिक, ऋचा और अली सितंबर के अंत में शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। दोनों की शादी के दो फंक्शन होंगे, एक मुंबई में और दूसरा दिल्ली में।

पहले 2020 में करना चाहते थे शादी

Richa Chadha-Ali Fazal photo

दरअसल कुछ दिनों पहले एक इंवेट में खास बातचीत में जब ऋचा से उनकी शादी के बारे में पूछा गया, तो फुकरे एक्ट्रेस ने कहा था, ह्यजब भी हम शादी करने के बारे में सोचते हैं, तो एक नया कोविड का फेज आ जाता है। 2020 में हमने जगह भी बुक की थी, लेकिन पहली लहर आई। उसके बाद लॉकडाउन और कई तरह की तबाहियां । पिछले साल फिर फरवरी में हमें लगा कि अब कर लेना चाहिए और हमने बातचीत शुरू की।

ऐसे किया था अपने प्यार का इजहार

आपको बता दें कि ऋचा ने पहली बार अली के लिए अपने इमोशन्स को तब कबूल किया था जब दोनों उनके घर पर चैपलिन देख रहे थे। अली को ऋचा को ‘आई लव यू’ कहने में तीन महीने लग गए। पांच साल तक अपने रिश्ते को सीक्रेट रखने के बाद कपल ने इसे ऑफिशियल बना दिया जब वे वेनिस में विक्टोरिया और अब्दुल के वर्ल्ड प्रीमियर में हाथों में हाथ डालकर चल रहे थे। वहीं अली ने ऋचा को तब प्रपोज किया जब कपल मालदीव में वेकेशन पर थे। एक्टर ने एक डिनर डेट की प्लानिंग की और उसके बाद उन्होंने शैंपेन की एक बोतल खोली। फिर अली अपने घुटनों पर बैठ गए और ऋचा को शादी के लिए प्रपोज किया।

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !