इंडिया न्यूज़, Bollywood News (Mumbai):
बॉलीवुड के पॉपुलर कपल में शामिल ऋचा चड्ढा और अली फजल दोनों कई सालों से एक दूसरे के साथ रिलेशनशिप में है। बता दें कि अब यह कपल शादी के बंधन में बंधने वाला है। बता दें कि कपल की शादी को लेकर ताजा जानकारी सामने आई है। दरअसल दोनों सितंबर में शादी करने वाले हैं। नई रिपोर्ट के अनुसार, दोनों एक महीने बाद शादी के बंधन में बंध जाएंगे और फंक्शन्स दो जगह करने की प्लानिंग है।
आपको बता दें कि बॉलीवुड कपल ऋचा चड्ढा और अली फजल पहली बार 2012 में ‘फुकरे’ के सेट पर मिले थे और जल्द ही दोनों को प्यार हो गया। सात साल तक डेटिंग करने के बाद, अली ने 2019 में ऋचा को प्रपोज किया और इस कपल को 2020 में ही शादी करनी थी। हालांकि, महामारी के कारण उनकी शादी कैंसल हो गई। कपल मार्च 2022 में शादी के बंधन में बंधने की प्लानिंग कर रहे थे। लेकिन नई रिपोर्ट के मुताबिक, ऋचा और अली सितंबर के अंत में शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। दोनों की शादी के दो फंक्शन होंगे, एक मुंबई में और दूसरा दिल्ली में।
दरअसल कुछ दिनों पहले एक इंवेट में खास बातचीत में जब ऋचा से उनकी शादी के बारे में पूछा गया, तो फुकरे एक्ट्रेस ने कहा था, ह्यजब भी हम शादी करने के बारे में सोचते हैं, तो एक नया कोविड का फेज आ जाता है। 2020 में हमने जगह भी बुक की थी, लेकिन पहली लहर आई। उसके बाद लॉकडाउन और कई तरह की तबाहियां । पिछले साल फिर फरवरी में हमें लगा कि अब कर लेना चाहिए और हमने बातचीत शुरू की।
आपको बता दें कि ऋचा ने पहली बार अली के लिए अपने इमोशन्स को तब कबूल किया था जब दोनों उनके घर पर चैपलिन देख रहे थे। अली को ऋचा को ‘आई लव यू’ कहने में तीन महीने लग गए। पांच साल तक अपने रिश्ते को सीक्रेट रखने के बाद कपल ने इसे ऑफिशियल बना दिया जब वे वेनिस में विक्टोरिया और अब्दुल के वर्ल्ड प्रीमियर में हाथों में हाथ डालकर चल रहे थे। वहीं अली ने ऋचा को तब प्रपोज किया जब कपल मालदीव में वेकेशन पर थे। एक्टर ने एक डिनर डेट की प्लानिंग की और उसके बाद उन्होंने शैंपेन की एक बोतल खोली। फिर अली अपने घुटनों पर बैठ गए और ऋचा को शादी के लिए प्रपोज किया।
India News (इंडिया न्यूज), Bangladesh: बांग्लादेश में 5 अगस्त 2024 को हुए तख्तापलट के बाद…
India News (इंडिया न्यूज) Himachal news: शिमला जिला में बर्फबारी के चलते 112 सड़के बाधित…
Benefits of Nutmeg: जायफल एक बहुउपयोगी मसाला है, जो न केवल स्वाद को बढ़ाता है,…
AK-47 Inventor Mikhail Kalashnikov: बिना किसी खास ट्रेनिंग के चलाई जा सकने वाली एके 47…
India News (इंडिया न्यूज)Rajasthan News: जयपुर प्रदेश भर में काली कमाई को लेकर इनकम टैक्स…
सियागहन का दर्दनाक मंजर India News (इंडिया न्यूज), MP News: मध्य प्रदेश के बुधनी क्षेत्र…