India News (इंडिया न्यूज़), Rishab Shetty Invitation of Ram Mandir Consecration Ceremony: अयोध्या में होने वाले राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में अब से बस कुछ ही समय रह गया है। इस खास समारोह को लेकर राम नगरी यानी अयोध्या में तैयारियां जोरों-शोरो से चल रही हैं। इसके अलावा फिल्मी दुनिया के तमाम सेलेब्स को इस रामलला प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के निमंत्रण भेजे जाने के सिलसिला जारी है। ऐसे में अब ‘कांतारा’ मूवी फेम एक्टर ऋषभ शेट्टी (Rishab Shetty) को राम मंदिर उद्घाटन के लिए न्योता मिला है, जिसकी जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया पर दी है।
आपको बता दें कि फिल्म ‘कांतारा’ से फैंस के दिलों में खास जगह बनाने वाले ऋषभ शेट्टी हर किसी के फेवरेट माने जाते हैं। अब जब उनको लेकर कोई अपडेट सामने आता है तो उस पर चर्चा होना तो बनती है। शुक्रवार को ऋषभ शेट्टी ने अपने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर लेटेस्ट तस्वीरों को शेयर किया है। इन फोटो में ‘कांतारा 2’ एक्टर के हाथों में रामलला प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का निमंत्रण पत्र भी नजर आ रहा है।
इन तस्वीरों को शेयर करने के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा है, “मैं इस अवसर के लिए खुद को बहुत आभारी समझ रहा हूं। मेरे दिल में इस उपकार की भावनाओं का भाव उमड़ रहा है।” इस तरह से राम मंदिर समारोह के लिए मिलने वाले निमंत्रण से ऋषभ शेट्टी काफी ज्यादा खुश हूं, जिसकी खुशी उन्होंने सोशल मीडिया पर जताई है।
ऋषभ शेट्टी के अलावा साउथ सिनेमा के तमाम फिल्मी सितारों को राम मंदिर उद्घाटन समारोह में शामिल होने के लिए न्योता भेजा गया है। इस मामले में रजनीकांत, रामचरण और धनुष जैसे अन्य साउथ फिल्म के कलाकारों के नाम शामिल हैं। बता दें कि 22 जनवरी को अयोध्या में रामलाल प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। मौजूदा समय में पूरी अयोध्या राममय हो रखी है।
Read Also:
India News (इंडिया न्यूज)Mukesh Rajput News: उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद से भाजपा सांसद मुकेश राजपूत…
India News (इंडिया न्यूज)Himachal News: विधानसभा शीत कालीन सत्र के दूसरे दिन हिमाचल बेरोजगार युवा…
Facts About Ravan: शूर्पणखा ने यह पूरा प्रपंच केवल अपने पति की मौत का बदला…
Symptoms of Kidney Disease: किडनी आपके शरीर से गंदगी निकालने जैसे बहुत ही महत्वपूर्ण कार्य…
India News (इंडिया न्यूज),Indore Crime News: इंदौर के खजराना क्षेत्र में पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी…
Priyanka Defend Rahul Gandhi: वायनाड से सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने राहुल गांधी के खिलाफ…