India News (इंडिया न्यूज़), Rishab Shetty Kantara 2 Release Date: फेमस एक्टर ऋषभ शेट्टी (Rishab Shetty) की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘कांतारा’ (Kantara) को फैंस का खूब प्यार मिला। बता दें कि अब जल्द ही इस फिल्म का प्रीक्वल ‘कांतारा 2’ (Kantara 2) आने वाला है। ‘कांतारा’ की प्रोडक्शन कंपनी होम्बले फिल्म्स ने इस बात की पुष्टि की है। ‘कांतारा 2’ में भी ऋषभ शेट्टी लीड रोल करेंगे और निर्देशन की जिम्मेदारी भी वही संभालेंगे। निर्देशक ऋषभ शेट्टी फिल्म के सीक्वल नहीं, प्रीक्वल पर काम कर रहें हैं। मतलब फिल्म की कहानी आगे नहीं बढ़ेगी, बल्कि उसकी लोक कथा को और विस्तार दिया जाएगा।
आपको बता दें कि फिल्म ‘कांतारा’ की प्रोडक्शन कंपनी होम्बले फिल्म्स के फाउंडर और प्रोड्यूसर विजय किरागंदूर ने कहा है कि फिलहाल ऋषभ शेट्टी ‘कांतारा 2’ की स्क्रिप्ट पर काम कर रहे हैं। साथ ही वो फिल्म की बाकी तैयारियां भी कर रहें हैं। कुछ ही महीनों में फिल्म की शूटिंग शुरू की जाएगी। विजय किरागंदूर ने ‘कांतारा 2’ के बजट को लेकर भी बात की और कहा कि प्रीक्वल का बजट ‘कांतारा’ से अधिक होगा।
हाल ही में होम्बले स्टूडियोज ने अगले 5 सालों में फिल्मों और वेब सीरीज पर 30 अरब रुपये का निवेश करने की बात कही थी। ऐसे में जाहिर है कि ‘कांतार 2’ पर भी अच्छा दांव लगाया जाएगा।
विजय ने आगे ये भी कहा, “ऋषभ फिलहाल फिल्म से जुड़ी रिसर्च कर रहे हैं और अपने लेखन सहयोगियों के साथ वह कर्नाटक के तटीय जंगलों में भी गए। टीम जून से प्रीक्वल की शूटिंग की तैयारी कर रही है, क्योंकि फिल्म के एक हिस्से की शूटिंग के लिए बारिश के मौसम की जरूरत है।” विजय किरागंदूर ने बताया कि अगले साल अप्रैल या मई तक वो इस फिल्म को रिलीज कर सकते है। इसके साथ इस फिल्म को पैन इंडिया लेवल पर रिलीज करने का प्लान है।
‘कांतारा 2’ की कास्ट पर बात करते हुए विजय किरागंदूर ने बताया कि कुछ नए सितारे भी इस फिल्म में शामिल किए जाएंगे। लेकिन, फिलहाल हमारी कोशिश इसे ‘कांतारा’ के स्टाइल में बनाने की ही है। बता दें कि ‘कांतारा’ बीते साल सितंबर में रिलीज हुई थी, जिसने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया था। पहले इसे कन्नड़ भाषा में रिलीज किया गया था। बाद में दर्शकों के बीच इसका क्रेज देखते हुए इसे हिंदी, तमिल, तेलुगू और मलयालम में भी रिलीज किया गया।
Read Also: ब्लैक लॉन्ग कट आउट ड्रेस में कियारा आडवाणी ने गॉर्जियस लुक में करवाया फोटोशूट (indianews.in)
PM Modi Meets Giorgia Meloni: भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ब्राजील के रियो डी जेनेरियो…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Bus Strike Update: दिल्ली की सरकारी डीटीसी बसों में सफर करने वाले…
India News (इंडिया न्यूज़),Rajasthan News: राजस्थान के बाड़मेर में सोमवार को आयोजित नगर परिषद की…
India News (इंडिया न्यूज), Bageshwar Dham Sarkar: बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने एक…
Maharashtra Assembly Election 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव चल रहे हैं, इस दौरान कई दिलचस्प मामले…
Viral Aliens News: लिंडा नैपोलीटानो का दावा एक रहस्यमय और विवादित घटना है