India News (इंडिया न्यूज़), Rakhi-Adil Controversy, दिल्ली: बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन राखी सावंत के एक्स हसबैंड आदिल खान दुर्रानी जेल से बाहर आ चुके है और जेल से निकलने के बाद आदिल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कि, जिसमें उन्होंने राखी पर कई आरोप लगाए। जिसमें उन्होंने कहा कि राखी पहले से ही शादी शुदा थी। उन्होंने रितेश से शादी की थी। वहीं आदिल का यह भी कहना है कि राखी ने रितेश से तलाक लिए बिना ही उनसे शादी की और आदिल से शादी के बाद भी उनका अफेयर रितेश से चल रहा था।

रितेश ने सच्चाई का किया खुलासा

बता दें की विवादों के रितेश का बचान सामने आया है। जिसमें रितेश ने राखी से शादी की बात को नकारा है। बता दें की राखी की टीम ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान रितेश के वीडियो कॉल किया। जुसमें रितेश ने खुलासा किया कि उनकी और राखी की कभी शादी हुई है नहीं थी।

रितेश से शादी को राखी ने नकारा

जैसा की सोशल मीडिया पर वायरल हो ही चुका है जिसमें देखा जा सकता है कि कैसे आदिल दुर्रानी ने दावा किया कि राखी सावंत ने रितेश को तलाक दिए बिना उनसे शादी की। जिसके सबूत के तौर पर आदिल ने शादी की तस्वीरें और कानूनी सबूत भी दिखाए। इस को देखते हुए रितेश का बयान भी सामने आ गया है। जिसमें रितेश के यह कहते हुए सुना जा सकता है कि उन्होंने कभी राखी से शादी की ही नहीं थी।

‘ऐसा कुछ था ही नहीं’

वहीं मीडिया के सामने राखी ने जब रितेश को वीडियो कॉल किया और सवाल पूछा कि क्या उनकी राखी सावंत से शादी हुई थी। तो इसके जवाब में रितेश ने कहा, ‘देखो यहां पर सब चीज मैनिपुलेटेड ही है ना, सारी चीज नकली हुई है। मैंने पहले भी बताया, मैं आज उसके लिए केस भी लड़ रहा हूं अपनी पहली पत्नी से, जो चीज हुई नहीं थी, हम लोगों का जो हसीन रिश्ता है, लोगों ने उसका फायदा उठाया’

रितेश ने नहीं की राखी की फाइनेंशियली हेल्प!

इतना ही नहीं आदिल खान दुर्रानी द्वारा राखी पर रितेश से फाइनेंशियली हेल्प लेने का भी आरप लगाया गया। इसपर भी रितेश ने बात को इंकर करते हुए कहा, “हम दोनों अलग होने के बाद संपर्क में ही नहीं थे”

 

ये भी पढ़े: बिग बॉस 17 में बोल्डनेस की हदें होगी पार, रामानंद सागर की परपोती शो में होगी शामिल?