Rhea Chakraborty Comeback With Roadies: बॉलीवुड एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती पिछले काफी वक्त से टीवी से दूर हैं। अब उनके फैंस के लिए खुशखबरी सामने आ रही है। रिया जल्द ही छोटे पर्दे से अपनी वापसी करने जा रही हैं। MTV शो ‘रोडीज’ के 19वें सीजन से वह बतौर ‘गैंग लीडर’ बनकर वापसी कर रही हैं। शो का प्रोमो रिलीज हो गया है।

‘रोडीज 19′ से कमबैक करेंगी रिया

रिया चक्रवर्ती ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ‘रोडीज 19’ का प्रोमो साझा किया है। रिया ‘रोडीज कर्म या कांड’ के प्रोमो में ऑल ब्लैक लुक में नजर आ रही हैं। रिया वीडियो में कहती नजर आ रही हैं, “आपको क्या लगा मैं वापस नहीं आऊंगी, डर जाऊंगी… डरने की बारी किसी और की है। मिलते हैं ऑडिशन पर।” प्रिंस नरूला और गौतम गुलाटी के साथ रिया चक्रवर्ती बतौर ‘गैंग लीडर’ के रूप में नजर आएंगी।

शो में सोनू सूद भी आएंगे नजर

रिया ने IANS के साथ एक बातचीत के दौरान ‘रोडीज’ को लेकर अपनी एक्साइटमेंट शेयर की है। रिया चक्रवर्ती ने कहा, “मैं रोडीज- कर्म या कांड का हिस्सा बनकर काफी एक्साइटेड हूं। सोनू सूद और बाकी गैंग लीडर्स के साथ काम करके इस एक्साइटिंग जर्नी में मैं अपने फियरलेस साइड को दिखाऊंगी। मुझे उम्मीद है कि इस नए एडवेंचर में मुझे फैंस का सपोर्ट और प्यार मिलेगा।” बता दें कि इस बार शो में एक्टर सोनू सूद भी नजर आएंगे।

‘जलेबी’ से मिली थी रिया को पहचान

रिया चक्रवर्ती ने ‘सोनाली केबल’, ‘मेरे डैड की मारुती’, ‘चेहरे’, ‘बैंक चोर’, ‘दोबारा’, ‘हाफ गर्लफ्रेंड’ और ‘जलेबी’ जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। मगर एक्ट्रेस को पहचान फ़िल्म ‘जलेबी’ से मिली थी।

सुशांत केस में रिया चक्रवर्ती पर विवाद

बता दें कि साल 2020 में एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड के बाद रिया चक्रवर्ती पर कई गंभीर आरोप लगे थे। रिया पर सुशांत के मौत मामले में केस चला था। उन्हें कई दिनों तक जेल में भी रहना पड़ा था। इसके साथ ही सुशांत सिंह राजपूत की मौत के एक्ट्रेस को ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा था।

Also Read: राहुल गांधी पर गुलाम नबी आजाद के बयान पर बीजेपी का हमला, कांग्रेस ने कहा- ‘हर गुजरते दिन के साथ अपने असली चरित्र…’