इंडिया न्यूज़,OTT News, (Mumbai) :

देश ने आजादी का अमृत महोत्सव कल बड़े ही उल्लास के साथ मनाया। ऐसे में स्वतंत्रता के 75वीं वर्षगांठ के इस पावन अवसर पर सोनी लिव की पॉपुलर वेब सीरीज ‘रॉकेट बॉयज 2’ का टीजर रिलीज कर दिया गया है। बता दें कि इस टीजर को रिलीज करने का इससे अच्छा अवसर हो भी नही सकता था। आपको बता दें कि इस वेब सीरीज में देशभक्ति का जोश देखने को मिलेगा।

सोनी लिव ने टीजर रिलीज के साथ ये कैप्शन दिया

बता दें कि हाल ही में सोनी लिव ने इंस्टा पर इस वेब सीरीज के दूसरे सीजन का टीजर जारी करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘जैसा कि देश अपनी स्वतंत्रता के 75वें वर्ष का जश्न मनाने के लिए एक साथ आया है, सोनी लिव ने रॉकेट बॉयज के मोस्ट अवेटेड दूसरे सीजन के लिए टीजर का अनावरण किया।’ जानकारी के लिए बता दें कि इस सीरीज में जहां जिम सर्भ, प्रख्यात वैज्ञानिक डॉ होमी जे भाभा का किरदार निभा रहे हैं। वहीं, इश्वाक सिंह, डॉ विक्रम साराभाई की भूमिका निभा रहे हैं।

ऐसा है टीजर

बता दें कि 45 सेकंड के इस टीजर में पोखरण में हुए भारत के पहले न्यूक्लियर टेस्ट की एक झलक दिखाई गई है। टीजर की शुरूआत में 18 मई 1974 में पोखरण का दृश्य दिखाया गया है। जिसके बाद एक महिला की आवाज आती है, जो कहती हैं, अब भारत को कोई खतरा नहीं होगा। हम आवश्यक कार्रवाई करने के लिए तैयार हैं। इसके बाद स्क्रीन पर एक टेक्स्ट दिखाई देता है, जिसमें लिखा होता है, ‘इस दिन के बाद, किसी ने भी भारत की संप्रभुता को चुनौती देने की हिम्मत नहीं की।’

ये हैं ‘रॉकेट बॉयज 2’ की कहानी

वहीं टीजर के अंत में बुजुर्ग सारा भाई और भाभा, तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी, राधाकृष्णन और एपीजे अब्दुल कलाम को दिखाया गया है। जानकारी के लिए बता दें कि सीरीज के पहले सीजन की स्टोरी में दिखाया गया था कि भारत को न्यूक्लियर पावर बनाने के लिए कैसे दो जाने माने साइंटिस्ट एक हो जाते है, लेकिन न्यूक्लियर पावर के यूज को लेकर कैसे दोनों में अनबन हो जाती है और दोनों अलग हो जाते हैं। सीजन 2 में उसी के आगे की कहानी को दिखाया जाएगा।