इंडिया न्यूज़ एंटरटेनमेंट:- फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ का इंतज़ार कर रहे दर्शकों को अभी थोड़ा और इंतज़ार करना पड़ेगा। करण जौहर की ये फिल्म फरवरी 2023 में रिलीज़ होने वाली थी लेकिन अब इसकी डेट बढ़ गई है. इस फिल्म को अब अप्रैल 2023 में रिलीज़ किया जायेगा,इसकी जानकारी खुद करण जौहर ने दी है. ये फिल्म 28 अप्रैल को रिलीज होगी।करण जौहर ने ये फैसला फिल्म के लीड स्टार्स रणवीर सिंह (Ranveer Singh) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की वजह से लिया है.

 

गलीबॉय में साथ नज़र आने वाले आलिया रणवीर एक बार फिर होंगे साथ

करण जौहर की रोमांटिक म्यूजिकल लव स्टोरी आने वाली है. इस फिल्म में रणवीर सिंह और आलिया भट्ट लीड रोल में रहेंगे. ये फिल्म अगले साल फरवरी में रिलीज होने वाली थी, पर आलिया रणवीर के फैंस को अभी थोड़ा और इंतज़ार करना पड़ेगा। डायरेक्टर ने ट्वीट करते हुए नई रिलीज डेट की घोषणा की है.

आलिया के काम पर लौटते ही होगी शूटिंग शुरू

इस फिल्म में करण जौहर, रणवीर और आलिया पर एक रोमांटिक गाना शूट कराना चाहते हैं इसकी शूटिंग यूरोप में होगी। आलिया के मां बनने के बाद ये गाना उनकी मैटरनिटी लीव के दौरान शूट किया जाएगा. आलिया भट्ट के काम पर लौटते ही करण जौहर इस गाने की शूटिंग शुरू कर देंगे. रणवीर सिंह और आलिया भट्ट के अलावा ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र, शबाना आजमी और जया बच्चन भी नजर आने वाले हैं.