India News (इंडिया न्यूज़), Rocky Aur Rani Ki Prem Kahani Song Ve Kamleya Out: बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह (Ranveer Singh) और एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ (Rocky Aur Rani Ki Prem Kahani) को लेकर चर्चा में छाए हुए है। बता दें कि ये फिल्म 28 जुलाई, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। इस फिल्म का जब से ट्रेलर रिलीज हुआ है तब से लोग इस फिल्म के रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार कर रहें हैं। इस फिल्म के दो गाने रिलीज हो चुके हैं। अब फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ का तीसरा गाना ‘वे कमलिया’ (Ve Kamleya) भी रिलीज कर दिया गया है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
फिल्म का तीसरा गाना ‘वे कमलिया’ हुआ रिलीज
आपको बता कि फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ का गाना ‘वे कमलिया’ मंगलवार, 18 जुलाई को रिलीज कर दिया गया है। इस गाने में रणवीर सिंह और आलिया भट्ट के बीच रोमांटिक केमिस्ट्री देखने को मिल रही है। इसके साथ ही दोनों के बीच कुछ इमोशनल पल भी नजर आए। अरिजीत सिंह और श्रेया घोषाल की आवाज में फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ का गाना ‘वे कमलिया’ लोगों को खूब पसंद आ रहा है।
बता दें कि फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ के दो गाने ‘व्हाट झुमका’ और ‘तुम क्या मिले’ रिलीज हो चुके हैं। इन दोनों गानों को लोगों ने खूब पसंद किया।
7 साल बाद करण जौहर की वापसी
इस फिल्म के बारे में बात करें तो करण जौहर (Karan Johar) के डायरेक्शन में बनने वाली फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में आलिया भट्ट और रणवीर सिंह के अलावा धर्मेंद्र, जया बच्चन और शबाना आजमी भी नजर आएंगे। करण जौहर फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ के डायरेक्शन में काफी लंबे समय बाद वापसी कर रहें हैं। इससे पहले करण जौहर ने साल 2016 में रिलीज हुई फिल्म ‘ऐ दिल है मुश्किल’ का डायरेक्शन किया था।