India News(इंडिया न्यूज़), Rohit Bal, दिल्ली: बॉलीवुड की मशहूर फैशन डिजाइनर रोहित बल की तबीयत अचानक से काफी ज्यादा खराब हो चुकी है। खबरों के मुताबिक बताया जा रहा है कि वह सीरियस कंडीशन में है और फिलहाल एनसीआर के मेदांता अस्पताल में आईसीयू में वेंटीलेटर पर अपनी जिंदगी और मौत की जंग को लड़ रहे हैं। वही इस खबर के सामने आने के बाद रोहित बल के फैंस काफी दुखी हो गए हैं और लगातार उनकी सलामती की दुआ मांग रहे हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बताया जा रहा है कि रोहित बल के करीबी दोस्तों द्वारा जो जानकारी सामने आई है। उसमें बताया गया है कि बल को तीन दिन पहले मॉडल सूरज ढालिया द्वारा अस्पताल में ले जाया गया था। उन्हें हार्ट की प्रॉब्लम है जिस वजह से बेहोश हो गए थे। उन्हें पेसमेकर द्वारा सात झटका भी दिए गए। पहले तो उन्हें मूलचंद ले जाया गया। जब उनकी हालत और बिगड़ने लगी तो उन्हें मेदांता अस्पताल में ले जाया गया था।
डिजाइनर के बारे में बताएं तो 2010 में भी वे दिल के दौरे का सामना कर चुके हैं। वह पैनिक अटैक से भी पीड़ित है और पिछले कुछ सालों से उनकी तबीयत लगातार खराब होती जा रही है। फिलहाल रोहित 62 साल के हो चुके हैं जिस वजह से लगातार तबियत खराब होने के कारण उन्हें अस्पताल का चक्कर लगाना पड़ता है। खबरों के मुताबिक रोहित को शराब की लत भी है। जिस वजह से उनकी हेल्थ इश्यू और भी ज्यादा बढ़ चुके हैं। वहीं पिछले साल नवंबर में बल को गंभीर हालत में मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वही उनके पुराने दोस्त अर्जुन रामपाल भी उनसे मिलने के लिए गए थे हालांकि रोहित के इलाज के बाद वह ठीक हुए और घर वापस आ गए।
डिजाइनर के बेहतरीन काम के ऊपर रोशनी डाले तो 8 मई 1961 को श्रीनगर में जन्मे रोहित बल लगभग 3 दशकों से बॉलीवुड सितारों के लिए शानदार कपड़े डिजाइन कर रहे हैं। 2001 और 2004 में इंटरनेशनल फैशन अवार्ड के विजेता भी रह चुके हैं। इसके साथ ही 2006 में भारतीय फैशन पुरस्कार से भी उन्हें सम्मानित किया जा चुका है। जिसका नाम डिज़ाइनर ऑफ द ईयर अवार्ड था।
वही फरवरी 2012 में उन्हें लैक्मे फैशन वीक में ग्रैंड फिनाले डिजाइनर नॉमिनेट किया गया था। इसके साथ ही टाइम्स मैगजीन ने उन्हें भारत का फैब्रिक और फैंटेसी का मास्टर बताया था। बॉलीवुड में अपनी इसी कला की वजह से भी काफी मशहूर है। वह अमिताभ बच्चन से लेकर कंगना और ईशा गुप्ता तक के कपड़े को डिजाइन कर चुके हैं। फिलहाल रोहित जल्दी ठीक हो जाए इसके लिए उनके फैंस लगातार दुआ मांग रहे हैं।
ये भी पढ़े:
Horoscope of 2025: शनि देव का यह गोचर आपके जीवन में कर्मों के महत्व को…
India News (इंडिया न्यूज),CG News: छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पंडरी में स्वास्थ्य…
Chhagan Bhujbal: महाराष्ट्र में अजित पवार गुट के नेता छगन भुजबल हाल ही में मुख्यमंत्री…
India News (इंडिया न्यूज)Rajasthan News: सीकर शहर के कोतवाली थाना इलाके के मोहल्ला नायकान में बीती…
Sheikh Hasina Extradition: बांग्लादेश ने भारत को पत्र लिखकर पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के प्रत्यर्पण…
India News (इंडिया न्यूज),Predictions of Baba Venga: इस समय दुनिया के कई देशों में जंग…