इंडिया न्यूज़,Bollywood News (Mumbai) :
बॉलीवुड के फेमस डॉयरेक्टर रोहित शेट्टी इनदिनों काफी प्रोजेक्ट में बिजी चल रहे हैं। बता दें कि डॉयरेक्टर को अपनी फ्रेंचाइजी फिल्मों के लिए जाना जाता है। ऐसे में फैंस को उनकी फिल्मों का बेसब्री से इंतजार रहता है। वहीं अब दर्शकों को उनकी सुपर हिट ‘गोलमाल फ्रेंचाइजी’ की फिल्म का इंतजार है। ताजा जानकारी के अनुसार अब ‘गोलमाल 5’ को लेकर उन्होंने बड़ा अपडेट दिया है।
आपको बता दें कि फिल्मों में धमाकेदार एक्शन के लिए फेमस रोहित ने ‘गोलमाल’ भी बनाई, जिसके चारों सीक्वल सुपर डूपर हिट रहे। अब इस फ्रेंचाइजी को लेकर लोगों के बीच अलग ही क्रेज है, क्योंकि इसमें कॉमेडी का तड़का और मजेदार कहानी सहित खूब मसाला होता है, जो ऑडियंस को पसंद आता है। अब रोहित ने इसकी पांचवी कड़ी यानी ‘गोलमाल 5’ को लेकर ये कह दिया है कि वो ये फिल्म जरूर बनाएंगे।
आपको बता दें कि रोहित शेट्टी जल्द ही ओटीटी पर भी डेब्यू करने जा रहे हैं। वो ‘इंडियन पुलिस फोर्स’ लेकर आ रहे हैं। उनके कॉप यूनिवर्स में शिल्पा शेट्टी, सिद्धार्थ मल्होत्रा और विवेक ओबेरॉय की एंट्री हो चुकी है। इस वेब शो की शूटिंग चल रही है और इस बीच रोहित ने ‘गोलमाल फ्रेंचाइजी’ को लेकर फैंस को गुड न्यूज दी है। उन्होंने बताया कि ये ‘सिंघम 3’ के ठीक बाद या उसके बाद, शायद एक और साल हो सकता है। उनके मुताबिक, वो इस स्पेस को इंजॉय करते हैं और जब तक वो फिल्में बना रहे हैं, तब तक ‘गोलमाल’ बनाते रहेंगे।
दरअसल हाल ही में रोहित शेट्टी ने खास बातचीत में बताया कि वो ‘कॉप यूनिवर्स’ की मूवीज, ‘गोलमाल’ और अब ‘सर्कस’ के साथ अपने सिनेमा के ब्रांड से खुश हैं। उन्होंने फिल्ममेकिंग की स्टाइल में कोई बदलाव नहीं किया है, जबकि इंडस्ट्री असमंजस में है। दूसरी तरफ उनकी टीम और वो इस समय सबसे शांत हैं, क्योंकि वे उस सिनेमा को बनाना जारी रख रहे हैं, जिसमें वो विश्वास करते हैं- लार्जर देन लाइफ, कमर्शियल और मल्टी जॉनर। वहीं रोहित शेट्टी ने ये भी बताया कि दो साल की कोरोना महामारी ने सबकुछ बदल कर रख दिया है। वो ‘गोलमाल’ शुरू नहीं कर सके, क्योंकि उन सभी के लिए काम का एक बड़ा ब्लॉकेज था। हालांकि, अब सबकुछ ठीक है और वो जल्द ही ‘गोलमाल’ पर काम शुरू करने की उम्मीद करते हैं।
बता दें कि रोहित शेट्टी इस समय कई प्रोजेक्ट्स में बिजी हैं। वो सुपरहिट मूवी ‘सिंघम’ की तीसरी किश्त ‘सिंघम 3’ लेकर आ रहे हैं, जिसमें अजय देवगन हैं। ‘सिंबा 2’ को लेकर भी चर्चा हो रही है। ‘गोलमाल 5’ के अलावा ‘सत्ते पे सत्ता’ रीमेक और राकेश मारिया की बायोपिक को लेकर भी खबरें छाई रहती हैं।
ये भी पढ़े : मणिरत्नम की ‘पोन्नियिन सेल्वन आईमैक्स में होगी रिलीज , ऐसा रिकॉर्ड बनाने वाली होगी पहली तमिल फिल्म
ये भी पढ़े : करीना कपूर ने सैफ के बर्थडे पार्टी की शेयर की यह फोटो , एक्ट्रेस ने पूछा कंफ्यूज करने वाला सवाल
ये भी पढ़े : आमिर खान की ‘लाल सिंह चड्डा’ हुई ऑनलाइन लीक, फिल्म की कमाई पर पड़ेगा असर
India News (इंडिया न्यूज),CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने आज अपने…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Election 2025: विधानसभा चुनाव से पहले BJP युवाओं को आकर्षित करने…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले रोहिंग्या का मुद्दा…
India News (इंडिया न्यूज),Lucknow: मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के जबरौली गांव में एक सनसनीखेज हत्याकांड का…
India News (इंडिया न्यूज),UP News: बॉलीवुड अभिनेत्री और रामपुर की पूर्व सांसद जया प्रदा की मुश्किलें…
चर्चों में गूंजे क्रिसमस कैरल्स India News (इंडिया न्यूज),Delhi: प्रभु यीशु के जन्म दिवस की…