India News (इंडिया न्यूज़), Rubina Dilaik Family in Himachal Pradesh, मुंबई: हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश ने कहर बरपाया है। भारी बारिश की वजह से लैंडस्लाइड हो रहें हैं। एक्ट्रेस रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik) की फैमिली भी हिमाचल प्रदेश में रहती हैं। बता दें कि रुबीना दिलैक अपने काम के चलते मुंबई में रहती हैं और अपनी फैमिली से मिलने के लिए हिमाचल प्रदेश जाती रहती हैं। अब रुबीना ने बताया कि कुछ समय के लिए उनका उनकी फैमिली से कॉन्टैक्ट नहीं हो पाया था।
एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, रुबीना ने कहा, “टीवी पर जो विजुअल दिखाए जा रहें हैं वो डरावने हैं। कुछ दिन पहले जब वहां नेटवर्क नहीं थे तो मैं कई घंटों तक अपनी फैमिली से कॉन्टैक्ट नहीं कर पाई थी। मैं चिंता में थी। पर भगवान की कृपा है कि मैं अपने पेरेंट्स से बात कर पाई और वो ठीक हैं। हालांकि, उन्हें लेकर हमें चिंता हो रही है।”
आपको बता दें कि रुबीना के कई रिश्तेदार भी शिमला में रहते हैं। वो भी अब रुबीना के पेरेंट्स के साथ रह रहें हैं। इस बारे में बात करते हुए रुबीना ने आगे कहा, “हमारा घर पहाड़ों में नीचे की तरफ है, जो कुछ प्रोटेक्शन देता है। लेकिन, लैंडस्लाइड का कोई भरोसा नहीं। सौभाग्य से, अब तक कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ है। मुझे उम्मीद है कि चीजें जल्द ही बेहतर हो जाएंगी।”
इसके अलावा रुबीना ने आगे कहा, “शिमला में पीने के पानी की कमी हो रही है। सरकार टैंकर्स के जरिए लोगों तक पानी पहुंचा रही है। वहां बहुत ज्यादा कंस्ट्रक्शन हो गया है। अब भारी बारिश की वजह से मिट्टी ढीली हो गई है। लोग अपने घरों को लेकर सचेत हैं और चिंतित हैं।”
Read Also: बोल्ड अंदाज में ‘बीच थेरेपी’ करती दिखी करिश्मा कपूर, मोनोकिनी पहने दिए हॉट पोज (indianews.in)
हमें सूचना मिली थी कि वे किसी से मिलने जा रहे हैं। हम अब उसी…
India News(इंडिया न्यूज), MP News : उज्जैन के विश्व प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर में 22 नवंबर…
AR Rahman Saira Banu Divorce Update: ए.आर. रहमान की संपत्ति लगभग 1700 करोड़ रुपये आंकी…
India News (इंडिया न्यूज),CM Atishi News: दिल्ली की राजनीति में बड़ा घटनाक्रम सामने आया है,…
India News(इंडिया न्यूज) MP news : शाजापुर जिले के शुजालपुर क्षेत्र में एक मां-बेटी का…
भाजपा, पीडीपी और अपनी पार्टी सहित राजनीतिक दलों के साथ-साथ कई कश्मीरी पंडित संगठनों ने…