India News (इंडिया न्यूज़), Ayesha Death , दिल्ली: अपनी दोस्त की शादी में कुछ वक्त पहले मेरा दिल ये पुकारे आजा गाने पर ठुमके लगाने वाली वायरल पाकिस्तानी गर्ल आयशा मानो इस समय पाकिस्तानी मीडिया से लेकर सोशल मीडिया तक ड्रग्स ओवरडोज़ की वजह से मौत होने की खबर की वजह से छाई हुई हैं। वही आयशा के कुछ फैंस  ट्वीट कर तस्वीरें शेयर कर उन्हें श्रद्धांजलि भी दे रहे हैं। लेकिन वहीं दूसरी तरफ मौत की खबरों के बिच शाम साढ़े सात बजे आयशा एक वीडियो शेयर कर पाकिस्तानियों को ऑनलाइन कमाई का आइडिया दे रही हैं।

आयशा मानो की नहीं बल्कि आयशा हनीफ की हुई है मौत

लेकिन हकीकत में सच्चाई कुछ और ही है। दरअसल मीडिया में जिस आयशा की ड्रग्स से ओवरडोज़ की वजह से मौत होने की खबर छाई हुई हैं वो आयशा मानो नहीं बल्कि आयशा हनीफ है। और दोनों ही टिक टॉकर हैं।  एक पाकिस्तानी न्यूज़ वेबसाइट के मुताबिक बता दे, शनिवार को सुबह जिन्ना मेडिकल सेंटर में टिकटॉकर आयशा हनीफ का शव मिला है। जिसके बाद पुलिस ने इस मामले में आयशा के पति मोहम्मद आदिल और सास नुसरत सोबिया को पुलिस ने कस्टडी में ले लिया है और पूछताछ कर रही है।

 यह भी पढ़ें: मनीषा रानी से पहले ये भोजपुरी सितारे बिग बॉस में मचा चुके हैं धमाका