India News (इंडिया न्यूज़), Anupama, दिल्ली: टीवी सीरियल ‘अनुपमा’ फेम रुपाली गांगुली सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। और अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए रुपाली गांगली कभी शो की झलक दिखाती हैं तो कभी अपनी पर्सनल लाइफ की। इसके अलावा अपने शानदार अंदाज से भी रुपाली गांगुली फैंस के बीच छाई रहती हैं। लेकिन इस समय अभिनेत्री ना अपने सोशल मीडिया पोस्ट या ना ही अपने टीवी शो अनुपमा की वजह से सुर्खियों में छाई हुई है।

बल्कि रुपाली का सुर्खियों में छाने की वजह कुछ और ही है। जिसे जान आप भी कहेंगे की रुपाली एक बेहतरीन एक्ट्रेस ही नहीं, बल्कि बहुत अच्छी और जागरूक इंसान भी हैं।

रुपाली शॉवर की जगह बाल्टी से है नहती

दरअसल बता दें, हाल ही में रुपाली गांगुली ने एक मीडिया इंटरव्यू में खुलासा करते हुए बताया कि खुलासा कर बताया कि वे खुद से जितना हो सके नेचुरल सोर्से को बचाने की कोशिश करती हैं ‘मैं शॉवर से नहाना कब से बंद  कर चुकी हूं। अब मैं बाल्टी का इस्तेमाल करती हूं। ये बहुत पानी बचाता है। मैं जब शहर से बाहर भी जाती हूं तो होटल में बाल्टी ही मांगती हूं। हालांकि कभी कभी ये थोड़ा अंबेरेसिंग हो जाता है लेकिन कोई नहीं। मैं अपने पुराने कपड़े भी फेंकती नहीं हूं। मैं अपने स्टेटस के लिए गाड़ियां नहीं बदलती। वो बस मेरी जरूरत है। ये आपकी मेहनत की कमाई है इसे ऐसे ही वेस्ट न करें कि हर 2 -4 साल में आप कार्स भी बदल रहे हैं। बस तब ही कार्स यूज करें जब आपको सख्त जरूरत हो। ये सब किसको दिखाना है।’

यह भी पढ़ें:  किसी भी वक्त मां बन सकती हैं सना खान,बोलीं- बस इंतजार नहीं हो रहा