इंडिया न्यूज़, TV News (Mumbai) :

बॉलीवुड खिलाड़ी कुमार अक्षय कुमार इन दिनों अपनी अपकमिंग मूवी ‘रक्षाबंधन’ को लेकर सुर्खियों में है। बता दें कि अभिनेता की फिल्म आज रिलीज हो चुकी है। ऐसे में फिल्म के प्रमोशन के लिए अक्षय कुमार हाल ही में रियलिटी शो ‘रविवार विद स्टार परिवार’ के सेट पर पहुंचे। शो के सेट पर अक्षय कुमार ने अनुपमा फेम रुपाली गांगुली से राखी बंधवाई।

रुपाली गांगुली ने शेयर की तस्वीरें

Rupali Ganguly PIC

आपको बता दें कि इन फोटो को रुपाली गांगुली ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया हैं जिसमें आप देख सकते हैं कि वो काफी इमोशनल नजर आ रही हैं। जैसे ही उनकी आंखों से आंसू आते हैं तो वो रुपाली को गले लगा लेते हैं। इस फोटो को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने एक खूबसूरत कैप्शन भी लिखा हैं। मेगा स्टार जिसका स्टारडम नहीं बदला ?एक बेहद खास इंसान। एक बहुत ही खास बंधन। 30 साल बाद फिर से जुड़ा। एक बहुत ही खास चैनल @starplus  और एक बहुत ही खास फिल्म #रक्षाबंधन के लिए धन्यवाद। इसी के साथ उन्होंने आगे लिखा कि आप एक रॉकस्टार हैं @अक्षयकुमार> मेरे जीवन में वापस आने के लिए धन्यवाद बड़े भाई। इसी के साथ उन्होंने दिल वाली इमोजी बनाई।

रुपाली गांगुली ने पोस्ट शेयर कर अक्षय संग अपनी पुरानी मुलाकात को याद किया

रुपाली गांगुली ने दो फोटो शेयर की है पहले में वो गले लग रहे हैं और दूसरी में वो रुपाली को तोहफा देते हुए नजर आते नजर आ रहे हैं। इस पोस्ट पर फैंस खुशी जाहिर कर रहे हैं और दोनों पर प्यार लुटा रहे हैं साथ ही इस बंधन को हमेशा निभाने के लिए कह रहे हैं। इसी को लेकर रुपाली ने अक्षय संग अपनी पहली मुलाकात के बारे में बात की और कहा कि, अक्षय और मैं बहुत पीछे जाते हैं। वो मेरे राखी-भाई हैं। उन्होंने आगे कहा कि ये 1992 में वापस आ गया था जब मैंने उन्हें ‘राखी’ बांधना शुरू किया था और 2022 में मुझे उन्हें फिर से देखने और एक और ‘राखी’ बांधने का मौका मिला, इस शो के लिए धन्यवाद। इतना ही नहीं उन्होंने ये भी कहा कि अक्षय और मैं बहुत पीछे जाते हैं। वो मेरे राखी-भाई हैं। हमने कुछ समय के लिए संपर्क खो दिया जब वो इतने बड़े व्यक्तित्व बन गए।