इंडिया न्यूज़,दिल्ली(Sa Re Ga Ma Pa Lil Champs Winner): पिछले तीन महीनें से टीवी पर आने वाला खूबसूरत आवाज में टैलेंटेड बच्चों का पॉपुलर सिंगिंग रियलिटी शो सा रे गा मा पा लिटिल चैंप्स,जिसके जज बॉलीवुड के दो दिग्गज सिंगर्स नीति मोहन और शंकर महादेवन थे। इस शो को अपने 9वें सीजन के लिए विनर मिल गया है।दरअसल, टीवी पर महीनों से चल रहे बच्चों के बीच सिंगिंग कंपटीशन शो ,9वें सीजन की ट्रॉफी 9 साल की नन्ही जेटशेन डोहना लामा जीतकर चमचमाची ट्रॉफी के साथ ही लाखों का चेक अपने नाम कर लिया है।

सीजन 9  के फिनाले में टॉप 6 कंटेस्टेंट्स में हर्ष सिकंदर, रफा यासमीन, अथर्व बक्शी, अतनु मिश्रा, जेटशेन लामा और न्यानेश्वरी घाडगे ने जगह बनाई थी। लेकिन विनर ट्रॉफी 9 साल की नन्ही जेटशेन डोहना को मिली। जबकि, फर्स्ट रनरअप हर्ष सिकंदर और सेकेंड रनरअप न्यानेश्वरी घाडगे बने। विनर ट्रॉफी जीतने के बाद जेटशेन ने कहा, ‘मेरा सपना सच हो गया है। सच कहूं तो, यह मुकाबला बहुत मुश्किल था, क्योंकि इस सीजन के सभी कंटेस्टेंट्स बहुत टैलेंटेड हैं और मैं वाकई शुक्रगुजार हूं कि मुझे उनके साथ स्टेज शेयर करने का मौका मिला। सारेगामापा लिटिल चैंप्स सीजन 9 में अपने सफर के दौरान मुझे बहुत कुछ सीखने को मिला मैं अपने सभी मेंटर्स की आभारी हूं, जिन्होंने हमेशा मुझे सपोर्ट किया। एक सिंगर के रूप में मुझे अपनी काबिलियत समझने में मदद की मैं यहां से अपने साथ ढेर सारी यादें लेकर जा रही हूं और अब मुझे अपनी सिंगिंग के नए सफर का इंतजार है।’ 

Also Read: कोच्चि एयरपोर्ट पर 85 लाख रुपए से अधिक का सोना जब्त