India News (इंडिया न्यूज़), Hrithik Roshan and Saba Azad: बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) और उनकी गर्लफ्रेंड सबा आजाद (Saba Azad) अपनी निजी जिंदगी को लेकर खबरों में छाए रहते हैं। सोशल मीडिया पर दोनों ही काफी एक्टिव रहते हैं और एक-दूसरे के साथ फोटोज और वीडियों शेयर करते रहते हैं। बता दें कि सबा का रोशन फैमिली के साथ भी काफी अच्छा बॉन्ड है। दरअसल, रविवार को ऋतिक की मां पिंकी रोशन (Pinky Roshan) का जन्मदिन था। इस दौरान सबा पिंकी रोशन के बर्थडे सेलिब्रेशन में पहुंचीं। अब इस दौरान की फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहीं हैं।
ऋतिक की मां के बर्थडे पार्टी में पहुंची सबा आजाद
आपको बता दें कि एक्टर ऋतिक रोशन की मां पिंकी रोशन ने बीते कल यानी 22 अक्टूबर 2023 को अपना 70वां जन्मदिन मनाया। पिंकी ने ये खास पल अपनी फैमिली के साथ सेलिब्रेट किया। रोशन फैमिली ने मिलकर बर्थडे लंच एन्जॉय किया, जहां ऋतिक रोशन की गर्लफ्रेंड सबा आजाद भी मौजूद रहीं।
सबा आजाद, ऋतिक की मां पिंकी के बर्थडे सेलिब्रेशन में साड़ी पहनकर पहुंचीं। पीच कलर की साड़ी में सबा का सिंपल लुक बहुत खूबसूरत लग रहा था। उन्होंने अपने लुक को सिंपल रखा था और खुले बालों से खुद को स्टाइल किया था। मिनिमल मेकअप में भी सबा कहर ढहा रही थीं। वहीं, ऋतिक रोशन के लुक की बात करें तो वो ब्राउन पैंट और व्हाइट टी-शर्ट में हमेशा की तरह हैंडसम लग रहे थे।
रोशन परिवार के साथ सबा की फोटो हुई वायरल
बर्थडे सेलिब्रेशन से सबा आजाद की एक फोटो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें वो ऋतिक रोशन की फैमिली के साथ पोज देती हुई नजर आ रही हैं। ये फोटो ऋतिक की कजिन पश्मीना रोशन (Pashmina Roshan) ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं। इस फोटो में पूरी रोशन फैमिली दिखाई दे रही है। सबा, राकेश रोशन के साथ बैठकर पोज देती दिख रही हैं। फोटो में ऋतिक के दोनों बेटे भी मौजूद हैं।
2014 में ऋतिक रोशन का हुआ था तलाक
बता दें कि ऋतिक रोशन और सबा आजाद पिछले 1 साल से एक-दूसरे को डेट कर रहें हैं। दोनों के बीच 12 सालों का एज गेप है। ऋतिक की पहली पत्नी सुजैन खान हैं, जिनसे उनका 2014 में तलाक हो गया था। इन दोनों के तलाक की खबरों को लोगों को चौंका दिया था।
Read Also:
- Salaar Poster Out: Prabhas के जन्मदिन पर सामने आया सालार का पोस्टर, इस अंदाज में नजर आए बाहुबली (indianews.in)
- Jacqueliene Fernandez: भारी बर्फबारी के बीच केदारनाथ मंदिर पहुंची जैकलीन फर्नांडिस, देखें तस्वीरें (indianews.in)
- Kangana Ranaut: ‘लव-कुश रामलीला’ में कंगना रनौत होंगी शामिल, रावण दहन के मौके पर करेंगी मूवी का प्रमोशन (indianews.in)