India News (इंडिया न्यूज़), Saba Azad On Relationship, दिल्ली: बॉलीवुड की हैंडसम हंक यानी कि ऋतिक रोशन और उनकी गर्लफ्रेंड सबा आजाद को परफेक्ट कपल की श्रेणी में तो ऐड नहीं किया जाता लेकिन उनको साथ में काफी खूबसूरत माना जाता है। दोनों को पिछले साल एक रेस्टोरेंट से हाथों में हाथ डाले बाहर निकलते हुए देखा गया था। जिसके बाद से कपल ने अपने रिलेशनशिप को ऑफिशियल कर दिया था, लेकिन सबा को बॉलीवुड सुपरस्टार ऋतिक को डेट करने की वजह से ऑनलाइन ट्रोलिंग का भी सामना करना पड़ता है। जिसको लेकर सबा ने पहली बार अपनी चुप्पी तोड़ते हुए रिएक्शन सामने दिया है।
सबा ने ट्रोलिंग पर तोड़ी चुप्पी
ट्रोलिंग का सबा के जीवन पर कितना प्रभाव पड़ता है। इस बारे में खुलकर करते हुए सबा ने कहा, “मैं एक बहुत ही प्राइवेट पर्सन हूं, मेरे आसपास हर कोई इसकी गारंटी देगा। मैं मुश्किल से बाहर निकलती हूं, मुझे घर पर रहना पसंद है। इसलिए, शुरुआत में यह बहुत मुश्किल था, वह डरावना था, मैं झूठ नहीं बोलूंगी, मुझे ऐसा महसूस हुआ जैसे में एक्सपोज हो गई। मैंने पहले ऐसा कभी महसूस नहीं किया था”
मैं पत्थर कि नहीं बनी हूं
इसके साथ ही सबा को अपने और ऋतिक के रिश्ते के ऑफिशियल होने के बाद मिली नफरत के बारे में बात करते हैं हुए कई सारी बातों को साझा किया।
सबा कहती हैं, “मुझे उस जगह पर आने में काफी समय लग गया जहां मैं बाकी सभी चीजों को सफेद शोर के रूप में मानती हूं क्योंकि नफरत क्लियर है। मैं पत्थर की नहीं बनी हूं, ये हिट करता है। बकवास जैसा महसूस होता है। ऐसे भी दिन आते हैं जब आप जागते हैं और सोचते हैं कि ‘मैंने किसी के साथ क्या किया?’ ‘मैंने आपके साथ क्या किया?’ ‘मैं अपनी जिंदगी जी रही हूं, आप अपनी जिंदगी जिएं’ ‘आप मेरे ब्लड का इंतजार क्यों कर रहे हैं?’ कुछ पॉइंट पर आपको एहसास होता है कि आप इसके लिए ज़िम्मेदार नहीं हैं कि लोग कैसे सोचते हैं और वे आप पर क्या थोप रहे हैं, वे क्या कर रहे हैं। इसका आपसे कोई लेना – देना नहीं है। एक बार जब आपको इसका एहसास हो जाता है, तो शांति कायम हो जाती है”
ये भी पढ़े:
- Yodha Release Date: मल्होत्रा लेकर आ रहे है एक बार फिर शानदार फिल्म, नई रिलीज डेट से होगी कैटरीना से टक्कर
- Maharashtra News: महाराष्ट्र के सरकारी अस्पताल में 48 घंटों में 31 मरीजों की मौत, विपक्ष ने सरकार पर लगाए गंभीर आरोप
- Uttarakhand Politics : कांग्रेस ने नई पेंशन पॉलिसी का जताया विरोध, आखिर क्या है पेंशन योजना