India News (इंडिया न्यूज़), Saba Azad On Relationship, दिल्ली: बॉलीवुड की हैंडसम हंक यानी कि ऋतिक रोशन और उनकी गर्लफ्रेंड सबा आजाद को परफेक्ट कपल की श्रेणी में तो ऐड नहीं किया जाता लेकिन उनको साथ में काफी खूबसूरत माना जाता है। दोनों को पिछले साल एक रेस्टोरेंट से हाथों में हाथ डाले बाहर निकलते हुए देखा गया था। जिसके बाद से कपल ने अपने रिलेशनशिप को ऑफिशियल कर दिया था, लेकिन सबा को बॉलीवुड सुपरस्टार ऋतिक को डेट करने की वजह से ऑनलाइन ट्रोलिंग का भी सामना करना पड़ता है। जिसको लेकर सबा ने पहली बार अपनी चुप्पी तोड़ते हुए रिएक्शन सामने दिया है।
ट्रोलिंग का सबा के जीवन पर कितना प्रभाव पड़ता है। इस बारे में खुलकर करते हुए सबा ने कहा, “मैं एक बहुत ही प्राइवेट पर्सन हूं, मेरे आसपास हर कोई इसकी गारंटी देगा। मैं मुश्किल से बाहर निकलती हूं, मुझे घर पर रहना पसंद है। इसलिए, शुरुआत में यह बहुत मुश्किल था, वह डरावना था, मैं झूठ नहीं बोलूंगी, मुझे ऐसा महसूस हुआ जैसे में एक्सपोज हो गई। मैंने पहले ऐसा कभी महसूस नहीं किया था”
इसके साथ ही सबा को अपने और ऋतिक के रिश्ते के ऑफिशियल होने के बाद मिली नफरत के बारे में बात करते हैं हुए कई सारी बातों को साझा किया।
सबा कहती हैं, “मुझे उस जगह पर आने में काफी समय लग गया जहां मैं बाकी सभी चीजों को सफेद शोर के रूप में मानती हूं क्योंकि नफरत क्लियर है। मैं पत्थर की नहीं बनी हूं, ये हिट करता है। बकवास जैसा महसूस होता है। ऐसे भी दिन आते हैं जब आप जागते हैं और सोचते हैं कि ‘मैंने किसी के साथ क्या किया?’ ‘मैंने आपके साथ क्या किया?’ ‘मैं अपनी जिंदगी जी रही हूं, आप अपनी जिंदगी जिएं’ ‘आप मेरे ब्लड का इंतजार क्यों कर रहे हैं?’ कुछ पॉइंट पर आपको एहसास होता है कि आप इसके लिए ज़िम्मेदार नहीं हैं कि लोग कैसे सोचते हैं और वे आप पर क्या थोप रहे हैं, वे क्या कर रहे हैं। इसका आपसे कोई लेना – देना नहीं है। एक बार जब आपको इसका एहसास हो जाता है, तो शांति कायम हो जाती है”
ये भी पढ़े:
India News (इंडिया न्यूज), UP Crime News: उत्तर प्रदेश के आगरा में एक शख्स ने…
Kuwaiti Dinar: कुवैत की करेंसी कुवैती दीनार डॉलर से करीब 3 गुना महंगी है। कमाल…
India News (इंडिया न्यूज़),Jashpur Unique Wedding: छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में एक अनोखी शादी हुई…
स्टडी नोट्स के बहाने दोस्त ने किया घिनौना काम India News (इंडिया न्यूज),Jaipur: जयपुर के…
India News (इंडिया न्यूज), Akhilesh Yadav on BR Ambedkar Row: केंद्रीय मंत्री अमित शाह के…
India News (इंडिया न्यूज), Kuno National Park: श्योपुर के कुनो नेशनल पार्क के जंगल में…