India News (इंडिया न्यूज़), Saba Azad Trolled, दिल्ली: ऋतिक रोशन की गर्लफ्रेंड सबा आजाद अक्सर सुर्खियो में बनी रहती है। ऋतिक के साथ उनके रिश्ते को लेकर सोशल मीडिया पर उन्हें काफी ट्रोल भी किया जाता है और उनकी जोड़ी को अन परफेक्ट बताया जाता है। वैसे तो सबा को ट्रोलर्स की ट्रोलिंग का कोई फर्क नहीं पड़ता और इस बात को वह पूरी तरीके से इग्नोर करती हैं लेकिन ट्रोलर्स फिर भी बाज नहीं आते। ऐसे में सबा एक बार फिर से सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है और इस बार उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होना शुरू हो चुका है। जिसमें वह रैंप वॉक करते हुए नजर आ रही।

सबा की रैंप वॉक का उठाया गया मजाक

बता दे कि सबा आजाद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें वह रैंप वॉक करते हुए नजर आ रही है लेकिन खास बात यह है कि वह रैंप वॉक करते समय डांस भी कर रही है। साथ में गाना भी गा रही है। जिस पर लोग उन्हें कमेंट करते हुए ट्रोल कर रहे हैं। बता दे की सबा ने इस इवेंट में सिमरी आउटफिट पहना था। वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि उन्हें लोगों की बिल्कुल भी परवाह नहीं है। वह अपने इस मूवमेंट को पूरी तरीके से इंजॉय कर रही थी।

सोशल मीडिया पर हुई एक्ट्रेस ट्रोल

अपने डांस की वजह से सबा को सोशल मीडिया पर काफी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ता है। जिसमें एक यूजर ने लिखा, ‘ऐसा लग रहा है इसको माता आ गई है’ वहीं दूसरे ने लिखा, ‘यह कौन सी चाल है भाई’ वहीं तीसरे ने लिखा, ‘यह क्या कर रही है मुझे लग रहा है कि यह नशे में है’

इंटरव्यू में शबाना ने कही थी यह बात

इसके साथ ही बता दे की हाल ही में मीडिया से हुई बातचीत के दौरान सबा ने बताया था कि पर्सनल लाइफ में उन्हें सोशल मीडिया पर काफी आलोचना का सामना करना पड़ता है। जिस पर सबा ने कहा, ‘मैं बहुत प्राइवेट इंसान हूं, मेरे आस-पास हर कोई इस बात को कंफर्म करेगा, मैं बहुत कम घर से बाहर जाती हूं, मुझे घर पर रहना पसंद है, इसलिए शुरुआत से यह बहुत कठिन था, वह डरावना था, मैं झूठ नहीं बोलेगी, मुझे इस तरह से महसूस हुआ जैसे मैंने पहले कभी महसूस नहीं किया था’

 

ये भी पढ़े: